AAj Tak Ki khabarIndia News Update

प्रदेश के इस शहर में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान मौसम में कई बार बदलाव देखे जा रहे है। इसी बीच इंदौर में फिर एक बार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में 2 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही अब एक्टिव मरीजों की संख्या 17 तक पहुंच गई है।

लगातार सामने आ रहे मरीजों के बीच स्वास्थ्य विभाग लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दे रहा। वहीं शहर में कोरोना के साथ एन्फ्लूएंजा के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। मौसम में बदलाव के साथ अस्पतालों में मरीजों की लाइन लग रही है और इनमें कोरोना और एन्फ्लूएंजा दोनों ही बीमारियों के केस आ रहे हैं। लोगों में सर्दी बुखार के लक्षण भी मिल रहे है। अधिकांश लोगों मौसमी सर्दी बुखार समझ रहे है, लेकिन जांच करवाने पर कई लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे है। अभी जो हालात बन रहे हैं उनमें लोगों को फिर से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना शुरू कर देना चाहिए। साथ ही यदि किसी को पहले से कुछ बीमारियां हैं तो फिर मरीजों को अधिक परेशानी बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *