ChhattisgarhCrime

पहले बनाया शारीरिक संबंध, फिर की प्रेमिका की हत्या: दूसरी जगह शादी फिक्स होने पर गला दबाकर मार डाला..

राजनांदगांव पुलिस ने प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की दूसरी जगह शादी तय हो जाने और इस प्रेम संबंध के बारे में परिवार के सामने खुलासा हो जाने के डर से प्रेमिका को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। मामला गैंदाटोला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गैंदाटोला थाना क्षेत्र में 13 जनवरी को एक युवती की हत्या कर दी गई थी। 14 जनवरी को पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि युवती की लाश कोठार की झोपड़ी में पड़ी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि हत्या के ठीक पहले युवती से शारीरिक संबंध बनाया गया है। उसके बाद गला दबाकर और लकड़ी के ठूंठ से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपने मुखबिरों का जाल फैला दिया।

जांच में शक की सुई आरोपी अशोक फूलकुंवर (25 साल) पर घूमी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अशोक फूलकुंवर का मृतका के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस ने आरोपी फूलकुंवर और उसके साथी योगराज वीके (23 वर्ष) को हिरासत में ले लिया। दोनों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी अशोक फूलकुंवर ने बताया कि वो और उसका साथी दोनों ग्राम चांदीटोला देवरी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। मजदूरी करने के लिए वे राजनांदगांव के गैंदाटोला गांव में आते थे। इसी दौरान उसकी पहचान युवती से हो गई। दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ीं और प्यार हो गया। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे। आरोपी ने बताया कि उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी और उसे डर था कि उसकी प्रेमिका इसे लेकर हंगामा करेगी और उसका भांडा परिवारवालों के सामने फूट जाएगा। वो ये भी नहीं चाहता था कि उसकी शादी जिस लड़की से होने वाली है, उसे उसके प्रेम संबंध के बारे में कुछ भी पता चले।

प्रेमिका अपने प्रेमी पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी, जबकि आरोपी उससे शादी नहीं करना चाहता था। उसने षडयंत्र रचकर अपनी प्रेमिका को कॉल करके 13 जनवरी की रात अपने पास बुलाया। युवती रात का खाना खाकर गांव में हो रहे कार्यक्रम को देखने जाने की बात कहकर घर से निकली। प्रेमी अपने साथी के साथ उसे बीच रास्ते में मिला। दोनों युवक बाइक से मड़ई मेला देखने के लिए आए हुए थे। दोनों प्रेमिका के ही खेत में बनी झोपड़ी में गए, जहां पहले तो प्रेमी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, इसके बाद उसकी गला घोंटकर और उसके सिर पर लकड़ी के ठूंठ से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने इसमें अपने साथी योगराज की भी मदद ली। दोनों अपने गांव से साथ ही युवती की हत्या की नीयत से आए थे।

इधर रातभर जब युवती अपने घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की। बाद में उसकी लहूलुहान लाश झोपड़ी में पड़ी हुई मिली। परिजनों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच में डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली गई।

मुखबिरों से मिली सूचना पर दोनों आरोपियों को उनके महाराष्ट्र स्थित ग्राम चांदीटोला देवरी से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस दोनों आरोपियों को राजनांदगांव लेकर आई। 7 मार्च को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 376 समेत कई अन्य धाराओं के खिलाफ कार्रवाई की है। उप पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *