चेटीचंद महोत्सव 2023 का आयोजन होगा भव्य
जगदलपुर- inn24.विगत दिवस सिन्धी गुरुद्वारा कमेटी ने समस्त सिन्धी समाज सदस्यों को आमंत्रित कर चेटीचण्ड महोत्सव 2023 को धूमधाम से मनाने के लिए के लिए एक बैठक आहूत कि गई.
गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष सुंदरलाल भोजवानी ने बताया कि झूलेलाल महोत्सव 2023 इस वर्ष 23 मार्च गुरूवार को है , 17 मार्च शुक्रवार सुबह 10 श्रीगुरुग्रन्थ पाठ साहिब आरम्भ किया जाना है, 23 मार्च गुरूवार को 10:30 बजे भजन कीर्तन किया जाएगा, श्रीगुरुग्रन्थ पाठ साहिब समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण होगा, 23 मार्च को सिन्धी समाज सदस्यों की दुकानें बंद ही रहेगी.
श्री गुरुद्वारा कमेटी सचिव शंकर नानकानी ने जानकारी दी 22 मार्च बुधवार शाम 6? बजे से भजन संध्या रायपुर से अशोक भाई चावला एवम साथियों द्वारा आयोजन सिन्धु भवन में किया जाना है, तत्पश्चात सिन्धु भवन में भोजन प्रसाद वितरण होगा, 23 मार्च गुरूवार शाम को महादेव घाट में बहराणा साहिब विसर्जन पश्चात भोजन प्रसाद सिन्धु भवन में होना है.
श्री पूज्य सिंधी पंचायत सचिव मनीष मूलचंदानी ने जानकारी दी, 23 मार्च गुरुवार को सिन्धी समाज समस्त सदस्यों द्वारा दुपहिया वाहन रैली निकलनी है जिसमे झूलेलाल ध्वज एवम झूलेलाल भजन होंगे,साथ ही शाम 5 बजे बहराणा साहिब पूजा होगी, शाम 6 बजे श्री गुरुसंगत गुरुद्वारा से शोभायात्रा निकलेगी शोभायात्रा में छेज नृत्य सिन्धी डांस होगा जिसे डांडिया नृत्य कहा जाता है, पुरे मार्ग में आतिशबाजी एवम प्रसाद वितरण होगा, शोभायात्रा झूलेलाल मार्ग से कोतवाली चौक , मैन रोड, गोल बाजार चौक, सिरहासार चौक, बलीराम कश्यप चौक से होते हुवे महादेव घाट पर पहुँच कर समस्त सिंधी समाज द्वारा दिप जलाकर झूलेलाल आरती कर बहराणा साहिब विसर्जन किया जाएगा.
सुहिणी सोच महिला मंडल सचिव भारती लालवानी ने कहा 23 मार्च गुरूवार को अपने सिन्धी समाज सदस्यों के निवास स्थल में 5 दीप जलाकर झूलेलाल उत्सव को भव्य बनावे.
सिन्धी समाज नवयुवक मंडल सचिव शिवम बसन्तवानी ने कहा 22 मार्च रात को दुकान से निकलने समय बाहर की लाईट जलने ही देवे जिससे 22 एवम 23 मार्च को झूलेलाल महोत्सव 2023 के कार्यक्रम में धूम रहेगी.
श्री झूलेलाल महोत्सव 2023 श्री गुरुसंगत गुरुद्वारा कमेटी, श्री पूज्य सिन्धी पंचायत, सिन्धी नवयुवक मंडल, सेवा समर्पण मंडल, सुहिणी सोच महिला मंडल टीम द्वारा समस्त कार्यक्रम होंगे.