AAj Tak Ki khabarBilaspur NewsChhattisgarh

गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन:बिलासपुर में युवा कांग्रेस ने नेशनल हाईवे में नारेबाजी कर फूंका पुतला, देखती रह गई पुलिस

देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में गुरुवार को युवा कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर में जमकर हंगामा मचाते हुए नारेबाजी की। गैस सिंलेडर लेकर सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिसकर्मी पुतला छीनने की कोशिश करते रहे और कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक दिया।

विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि केन्द्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन गई है। सरकार को गरीबों का दर्द और दुख से कोई लेनादेना नहीं है। जब से भाजपा में केंद्र की सरकार बनी है राशन सामान के साथ रसोई में खाना बनाना महंगा हो गया है। पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो गई है। आलम यह है कि पहले 450 रुपए में मिलने वाला गैस सिलेंडर अब 12 से अधिक हो गया है। फिर भी केंद्र सरकार अपने आप को गरीब और किसान हितैशी सरकार बता रही है। आने वाले चुनाव में देश की जनता सरकार को इसका सबक सिखाएगी।

अजय यादव ने बताया कि युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर प्रदेश भर में महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद कर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में युवा कांग्रेस बेलतरा विधानसभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर लेकर कोनी-रतनपुर रोड स्थित नेशनल हाईवे में विरोध-प्रदर्शन किया और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *