क्रूरता के निशानः टीचर ने छात्र पर की थप्पड़ों की बारिश, पीठ पर दिखे खून के धब्बे, जानिए हैवानियत के पीछे की वजह…
राजिम जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम गुंडरदेही मिडिल स्कूल में शिक्षक ने कक्षा 8वीं के छात्र को बेरहमी पीटा है. मामला सामने आने के बाद पीड़ित छात्र के पिता सहित ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. साथ ही शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
बता दें कि, स्कूल में पढ़ाई के दौरान मामूली बात को लेकर शिक्षक ने बच्चे को इतना थप्पड़ मारा की बच्चे के पीठ पर उंगलियों के निशान सहित खून के धब्बे भी जम गए हैं. हालांकि स्कूल के किसी भी शिक्षक ने इस घटना की पालक को जानकारी नहीं दी. जब देर रात बच्चा रात में दर्द से कराहने लगा तो परिजनों को घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद परिजन सुबह स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया.
मामले की जानकारी होते ही स्कूल पहुंचे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के सभी शिक्षकों और ग्रामीणों की बैठक लेकर स्कूल में मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की जानकारी दी.