ChhattisgarhJanjgir Champa

CG : बीच सड़क हुड़दंगई.. चलती कार में युवक दिखा रहे थे जानलेवा स्टंट, मौज के चक्कर में पहुंचे जेल

जांजगीर-चांपा: चलती कार में युवकों को स्टंट दिखाना महंगा पड़ गया. राहगीर ने वीडियो बनाकर एसपी विजय अग्रवाल को भेज दिया. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने स्टंट करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर उनकी कार जब्त कर ली है. मामला चांपा थाना क्षेत्र का है.

बता दें कि, 16 मार्च की रात्रि करीबन 12:05 को एल्ट्राज कार क्रमांक सीजी 11 ax 4794 के चालक और क्रेटा कार क्रमांक cg 11 az 2666 के चालक बैरियर चौक चाम्पा से हसदेव नदी की तरफ जाते समय अपने कार को तेजी से लापरवाही पूर्वक चलाकर स्टंट करते हुए सेल्फी ले रहे थे. जिसका वीडियो राह से गुजरने वाले राहगीर ने बनाकर एसपी विजय अग्रवाल को भेजा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *