ChhattisgarhKorba

कोरबा : राजस्व मंत्री का रेलवे को खत, गेवरा में जल्द बहाल हो रेल सेवा, कोरोनाकाल से बंद हैं परिचालन

कोरबा : प्रदेश के राजस्व मंत्री और कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को खत लिखा हैं। यह पत्र कोल माइंस क्षेत्र गेवरा में सवारी ट्रेन के परिचालन के सिलसिले में लिखा गया हैं। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रेलमंत्री से आग्रह किया हैं की आम लोगो की सुविधाओं को देखते हुए गेवरा स्टेशन से फिर से सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएँ। वही इसे पहले क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने भी रेलवे से गुहार लगाईं थी की रेलसेवा बंद होने से क्षेत्र को लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। लिहाजा नागरिक सुविधाओं को देखते हुए रेलसेवा की शुरुआत की जाएँ।

बता दें की दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन का कोरबा उप जोन रेलवे के राजस्व आय का एक बड़ा स्त्रोत हैं। कोल लदान में कोरबा शीर्ष जोन में से एक हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आरोप हैं की इन सब के बावजूद विभाग क्षेत्र में रेलवे से जुड़े नागरिक सुविधाओं को लेकर उदासीन बना हुआ हैं। गेवरा स्टेशन जो की कोरबा का अंतिम रेलवे स्टेशन हैं वहां यात्री गाड़ियों का परिचालन तीन साल पहले कोरोनाकाल के दौरान बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से सेवा अब तक बहाल नहीं हो सकी हैं। जनप्रतिनिधि इस संबंध में रेलवे से निरंतर पत्राचार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *