AAj Tak Ki khabar

कोरबा – महापौर, सभापति पहुंचे ग्राम खमरिया, आमजनो का सुना दर्द, ठोस निर्णय नहीं आने तक SECL का काम रहेगा बंद..

कोरबा – बीते माह भर से SECL कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा ग्राम खमरिया में खदान प्रभावितों के बसावट के लिए जमीन समतलीकरण का कार्य करवाया जा रहा है, यहां के ग्रामीण अपनी लंबित मांगों को लेकर अपने स्तर पर इस कार्य का विरोध जता रहे हैं, बावजूद इसके कुसमुंडा प्रबंधन प्रशासन की मदद से कार्य को सुगमता के साथ कर रही हैं। SECL कुसमुंडा प्रबंधन की मशीनें ग्राम खमरिया के आखिरी कोनों तक पहुंच गई है और यह मशीनें अब ग्राम खमरिया से होते हुए विकास नगर कुसमुंडा स्थित विद्या नगर आईबीपी बस्ती की ओर बढ़ रही है, यहां कई लोगों द्वारा बनाई गई फल सब्जी इत्यादि की बाड़ीयों को भी जेसीबी मशीनों के द्वारा नेस्तनाबूद कर दिया गया, वही कई बस्ती वालों को घर खाली करने नोटिस भी थमा दिया गया है, प्रबंधन का कहना है कि ग्राम खमरिया के अलावा आसपास की बस्तियों की जमीन भी कुसमुंडा प्रबंधन की है जिसमें काबीज लोगों को हटाना है और यहां पर खदान प्रभावित लोगों को बसावट देना है। प्रबंधन की इन्हीं गतिविधियों से नाराज होकर विद्यानगर और आईबीपी बस्ती के लोग ग्राम खमरिया वासियों के साथ मिलकर एकजुट हुए और एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, और समतलीकरण के काम में लगी मशीनों का काम बंद करवा दिया। आज मंगलवार को ही ग्राम खमरिया ग्रामीणों के समर्थन में कोरबा नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद सभापति श्यामसुंदर सोनी, कांग्रेस महिला अध्यक्ष सपना चौहान ग्राम खमरिया स्थित खेतों में पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों से बात की, उनके दर्द को सुना और कुसुमुंडा जीएम संजय मिश्रा से मोबाइल के माध्यम से बात कर ग्रामीणों के हित में ठोस निर्णय पर नहीं पहुंच जाने तक काम को बंद रखने की उनसे बात कही। बताया जा रहा है कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी आज खमरिया पहुंचने वाले थे परंतु अचानक उनकी तबीयत खराब होने की वजह से वे ग्राम खमरिया नहीं पहुंच पाए पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी जनता के साथ किसी प्रकार का अहित नहीं होने दिया जाएगा वे जल्द ही ग्रामीणों से रूबरू होंगे। इस अवसर पर एल्डरमैन गीता गवेल, पार्षद बसंत चंद्रा,पार्षद अजय प्रसाद, पार्षद शाहिद कुजुर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम खमरिया ,विद्यानगर और आईबीपी बस्ती के महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button