कोरबा : पॉम मॉल में लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट में युवक गिरफ्तार, एक पहले ही पकड़ा जा चुका, तीसरे की तलाश जारी
कोरबा स्थित पॉम मॉल में युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मॉल में 22 जनवरी की रात कुसमुंडा निवासी एक लड़की घूमने के लिए गई थी। आरोप है कि इस दौरान तीन लड़कों ने उससे छेड़छाड़ और अश्लील कमेंट किए। इसके बाद दो पक्षों में जमकर लात घूंसे चले थे। इसके बाद पुलिस के पास शिकायत की गई और कार्रवाई हुई।
पॉम मॉल में छेड़छाड़ की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आ चुकी है। कई मामलों में शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई भी की है। एक चर्चित मामला भूत बंगला में युवती के साथ छेड़छाड़ का सामने आया था।