कोरबा : सड़क हादसे में एक की मौत.. बाइक सवार को कुचलकर पलटी ट्रक, चपेट में आने से साइकिल सवार दो लोग घायल
कोरबा में मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसा बाइक सवार के साइकिल को टक्कर मारने के बाद हुआ। अनियंत्रित होकर बाइक सवार सड़क पर गिरा तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। इसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रक भी पलट गया। हादसे के बाद चालक और खलासी ट्रक छोड़कर भाग निकले। मामला बांगो थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कटमोरगा निवासी शम्भूत राम बिंझवार (55) बाइक से मंगलवार रात कटघोरा से घर लौट रहा था। अभी वह कटघोरा-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर पहुंचा था कि साइकिल सवार से टकराकर सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। रफ्तार तेज होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया। हादसे में शम्भूत की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में साइकिल सवार दोनों युवकों को गम्भीर चोंटे आई हैं। उन्हें राहगीरों की मदद से अस्पताल के लिए रवाना किया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्ट के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी अभय बेस ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही शुरू की गई है। चालक का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल ट्रक को सड़क से हटवाने का प्रयास किया जा रहा है।