कटघोरा नगर पालिका के पार्षद मुरली मनोहर साहू के छोटे भाई को मिली जान से मारने की धमकी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
कटघोरा नगर पालिका के भाजपा पार्षद मुरली मनोहर साहू एवं भाजपा पार्षदों द्वारा नगर अध्यक्ष मित्तल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव कल लाया गया था जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष विश्वास प्रस्ताव में जीतकर अपने पद पर असिन है इस जीत के मद में चूर चार तथा कथित कांग्रेसी कार्यकर्ता अशफाक अली,सुधीर मिश्रा,शिब्बू शर्मा, पियूष जैस्वाल भाजपा पार्षद मुरली साहू के होटल मुरली होटल पहुंचकर गाली गलौज करने लगे साथी साथी ही होटल में मौजूद उनके छोटे भाई शेखर साहू को जान से मारने की धमकी देते हुए होटल प्रांगण से बाहर निकाल कर रोड जाम कर एंबुलेंस, भारी वाहन एवं चारपहिया वाहनों को रोककर आतिशबाजी करते हुए नजर।
मुरली मनोहर साहू के होटल में चिढ़ाते हुए यह कहा
मुरली मनोहर साहू के होटल में चिढ़ाते हुए यह कहा कि तुम लोग विश्वास प्रस्ताव लाए थे जोकि गिर चुका है क्या उखाड़ लिया तुमने हमारा इस प्रकार की उत्तेजक बातें कर गाली गलौज में उतर आए थे, इस पूरे घटनाक्रम को लिखित शिकायत पार्षद मुरली मनोहर साहू द्वारा कटघोरा थाने में शिकायत की जिस पर तत्परता दिखाते हुए चार में से तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
कांग्रेस और भाजपा के बीच की लड़ाई
इस घटनाक्रम में कांग्रेस और भाजपा के बीच की लड़ाई को रोड में उतर कर अनैतिकता का परिचय देते हुए तथाकथित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने प्रवृत्ति का परिचय दिया है इस पूरे प्रकरण में पुलिस तत्परता से कार्य करते हुए चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक आदमी की तलाश जा रही है क्या मद में चूर कांग्रेसी कार्यकर्ता एंबुलेंस को रोक कर अपनी जीत का जश्न बना रहे थे जिस पर नया बस स्टैंड के सभी व्यापारियों एवं आम जनों ने काफी रोस व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है।