कोरबा कुसमुंडा चौक में एक के बाद एक चार गाड़ियां हुई दुर्घटना का शिकार,सड़क बनते ही दिखने लगा रफ्तार कहर
सतपाल सिंह
कोरबा कुसमुंडा चौक में एक के बाद एक चार गाड़ियां हुई दुर्घटना का शिकार,सड़क बनते ही दिखने लगा रफ्तार कहर…
कोरबा – जिले के कुसमुंडा की फोर लेन सड़क कुछ स्थानों को छोड़ दें तो लगभग लगभग बन चुकी है। बीते कई वर्षों में जिस तरह से इस सड़क की दुर्दशा रही है और इस मार्ग से गुजरने वाले लोग परेशान हुए हैं यह जग जाहिर है। अब यह जर्जर सड़क ना सिर्फ बनी बल्कि चौड़ी भी हुई है जिससे जाम की समस्या के साथ साथ गढ्डों की समस्या से भी लोगों को बड़ी राहत मिली है। पर कहते है ना बुरे दिन में इंसान सम्हल कर चलता है और अच्छे दिन आते ही सब भूल जाता है। कुछ ऐसा ही हाल अब इस मार्ग का हो रहा हैं। आज बुधवार की सुबह लगभग 8:30 बजे शिवमन्दिर चौक पर सड़क किनारे व्यवसायिक दुकानों के सामने गाड़िया खड़ी कर चाय नाश्ता और अन्य काम कर रहे थे ,इसी दौरान कोरबा की ओर से आ रही तेज रफ्तार मालवाहक चारपहिया ऑटो सड़क किनारे खड़ी एक कार से जा टकराई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस टक्कर से कार अपने आगे खड़ी नगर निगम की कचरा उठाने वाले वाहन से जा टकराई, कचरा वाहन सामने खड़ी स्कूटी और सायकल से जा भिड़ी। देखते देखते एक के बाद एक चार वाहनें दुर्घटना का शिकार हो गई। घटना को लेकर बताया जा रहा हैं कि मालवाहक चारपहिया ऑटो जो कि फालूदा आइस्क्रीम का व्यवसाय करता है कोरबा की ओर से तेज रफ़्तार में आ रहा था,चौक पहुंचते पहुंचते चालक को झपकी लग गई और वह अपने साइड से विपरीत साइड में खड़ी एक कार से जा टकराया,जिसके बाद एक के बाद एक गाड़िया आपस में जा भिड़ी। पूरे घटना में गनीमत यह रही कि वाहनों को छोड़कर कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना के बाद वाहन मालिकों ने आपस में वाहन बनाने की बात पर समझौता कर लिया हैं इसलिए घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।आपको बता दें शिवमन्दिर चौक पर लंबी दूरी तक डिवाइडर नहीं बनाया गया है, ना ही चौक जैसी कोई व्यवस्था है जिस वजह से यहां रफ्तार पर कोई लगाम नहीं है और आए इस तरह के हादसे होते रहते हैं। इससे पूर्व कुछ दिन पूर्व इसी चौक पर एक आबकारी पुलिस कर्मी और एक एसईसीएल कर्मी दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। आने वाले दिनों में अगर इसी तरह की स्थिति रही तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। सतपाल सिंह के साथ ओम गवेल की खबर। लिंक पर जाकर देखें घटनास्थल की वीडियो… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=oPVmDPOy4wQ1I1lI