Chhattisgarh

विकास नगर कुसमुंडा में विराजी मां दुर्गा,सजा भव्य पंडाल, मेले का भी हो रहा आयोजन…

कोरबाजिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकासनगर मां दुर्गा पंडाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की भव्य विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसकी भव्यता देखते ही बनती है।  नवरात्र के प्रथम दिन से लेकर अंतिम दिन तक माता रानी के नौ स्वरूपों की यहां नित्य सुबह शाम पूजा अर्चना की जाती है। शारदीय नवरात्रि के तर्ज पर यहां चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा पंडाल के आयोजन की शुरुआत क्षेत्र के पार्षद व नगर निगम एमआईसी सदस्य अमरजीत सिंह के द्वारा की गई थी,जिसका अब प्रत्येक वर्ष नवदुर्गा युवा समिति के द्वार निरंतर आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन में क्षेत्रवासी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। पूजा व्यवस्था की जिम्मेदारी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरबा से पधारे महाराज श्री भरत तिवारी जी के द्वारा पूरे विधि विधान से किया जा रहा है, उनके मधुर और अलौकिक स्वर में गाए गए माता रानी की आरती को सुनकर पूरे क्षेत्रवासी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। पंडाल परिसर में ही मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसका बीते दिन क्षेत्र के पार्षद अमरजीत सिंह ने स्काई झूले में रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस मेले में गगन चुम्बी स्काई झूले के साथ, रेलगाड़ी, डांसिंग झूले, विशालकाय नाव झूला, बच्चों के तरह तरह के झूले,आकर्षक मनिहारी दुकान, गेम्स की दुकान, खिलोने की दुकान,स्वादिष्ट व्यंजनों के दुकान भी लगाए गए हैं।

मेले में लगी लाइट की अलग अलग रोशनी मेले में चार चांद लगा रही है। इस अवसर पर बढ़ते भीड़ को देखते हुए कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा दल बल के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर का मुआयना किया। समिति के द्वारा पंडाल परिसर में हर दिन भोग प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। रामनवमी तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में सप्तमी की रात मां काली की विशेष पूजा अर्चना,अष्टमी को गंगा आरती के तर्ज पर मां दुर्गा की भव्य आरती एवं नवमी के दिन भगवन राम के भव्य स्वरूप की पूजा की जावेगी। पंडाल व मेले की देंखे कुछ तस्वीरें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *