Chhattisgarh

कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा।

कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा।
आदतन चोरो के कब्जे से चोरी हुई सोने एवं चांदी के जेवरात बरामद कुल मूल्य 160000/ एवं नगदी रकम 25000/रूपये कुल जुमला रकम 185000/रूपये को बरामद किया गया।
नाम गिरफ्तार आरोपी 01. किशोर मण्डल उर्फ किरका मण्डल पिता पंकज मण्डल उम्र 20 वर्ष जाति बंगाली साकिन आडकाछेपडापारा थाना व जिला कोण्डागांव छ0ग0
02.राहुल लहरे पिता अनिरूध्द लहरे उम्र 23 वर्ष जाति सतनामी साकिन चिखलपुटी प्लाटपारा थाना जिला कोण्डागांव छ0ग0

प्रार्थिया उचिता ठाकुर पति परदेशीराम ठाकुर उम्र 34 वर्ष निवासी चिखलपुटी थाना जिला कोण्डागांव छ0ग0 के द्वारा दिनांक 22.09.2023 को थाना कोण्डागांव मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.09.2023 केा मै अपने घर के पीछे का दरवाजा को अंदर से कुण्डी लगाकर सामने के दरवाजा में ताला लगाकर दोपहर करीबन 01.00 बजे पंचायत भवन चिखलपुटी मे मिटिग के लिए गई थी दोपहर 02.00 बजे वापस आने पर वापस आने पर घर के सामने का दरवाजा ताला खोलकर अंदर जाने पर घर के अंदर रखे आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था पीछे तरफ के दरवाजा का सिटकिनी खुला था। आलमारी के अंदर रखे गुलाबी रंग के पर्स में रखे 01 नग सोने का हार, 01 जोडी सोने का झुमका, चांदी का सिक्का 05 नग, चांदी का पायल 04 जोडी, चांदी का हाफ करधन 01 नग, नगद रकम 30000/रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थिया उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना कोण्डागांव में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध क्र0 329/2023 धारा 380, 454 भा0द0वि0 कायम कर विवेचना में लिया गया ।
जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार भा0पु0से0 के निर्देशन में , अति0 पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागांव पुलिस ने चोरी के मामले मे पूर्व संदेही एवं आदतन चोर किशोर मण्डल और उसके साथी राहुल लहरे से घटना के संबंध में पुछताछ करने पर दोनो के द्वारा योजना बनाकर करके प्रार्थिया के घर पर चोरी करना स्वीकार किया गया एवं दोनो के कब्जे से चोरी हुए सोने एवं चोदी के जेवरात कुल मुल्य 160000/रूपये एवं नगदी रकम 25000/रूपये कुल जुमला रकम 185000/रूपये को बरामद किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव , उप निरी आनंद सोनी,स0उ0नि0 लोकेश्वर नाग प्र0आर0 नरेन्द्र देहारी, अशोक कुमार व म0प्र0आर0 190 विमला माला, का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *