
कोंडागांव जिला छत्तीसगढ़ के ग्राम कुसमा मिनीमाता चौक मिनी माता जी के प्रतिमा के समक्ष सतनामी समाज के द्वारा मध्य प्रदेश की प्रथम महिला सांसद ममतामई मिनीमाता जी की आज दिनांक 13 .3. 2023 को जन्म जयंती मनाई गई मिनी माता जी का जन्म असम के मुआ गांव जिले के ग्राम जमुनामुख में हुआ था इसका मूल नाम मीनाक्षी था जिनका विवाह सतनामी समाज के गुरु अगम दास जी के साथ हुआ विवाह उपरांत पति के साथ राष्ट्रीय आंदोलन दलितों उत्थान एवं समाज की गतिविधियों तथा अनेकों कार्य में भागीदारी निभाई
इस अवसर पर ग्राम कुसमा के अध्यक्ष भुवन लाल मारकंडे अखिल भारतीय सतनामी समाज सचिव भागवत डेहरिया जसराज सोनवानी रविंद्र डेहरिया पुरुषोत्तम डेहरिया श्रीमती राधाबाई महिलांगे श्रीमती रामशिला बाई गायकवाड श्रीमती आनंद बाई सत्यवंशी जगत राम एवं समस्त सतनामी समाज की महिलाएं पुरुष बच्चे उपस्थित रहे