Chhattisgarh
जरूरी खबर/ कोरबा/ मां सर्वमंगला मंदिर के पुरोहित नन्हे महराज जी की नानी सुबह से हैं लापता,सोशल मीडिया के माध्यम से तस्वीर व जानकारी वायरल कर की जा रही पातासाजी……
कोरबा – जिले के मां सर्वमंगला मंदिर पुरोहित नन्हे महराज की नानी श्रीमती शांति बाई पति शंकर लाल दुबे निवासी इंदिरा चौक छुरी(कटघोरा) से आज दिनांक १३ मार्च २०२३ को सुबह ९ बजे से घर से कहीं निकल गई हैं,जो अब तक वापस घर नही लौटी हैं और ना ही उनके बारे में कोई खबर मिली है।
तस्वीर – लापता श्रीमती शांति बाई
अतः परिजनों ने स्थानीय पुलिस में सूचना देते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर व जानकारी साझा कर पातासाजी करने का अथक प्रयास किया जा रहा है। जिस किसी सज्जन व्यक्ति को माता जी की कोई भी जानकारी मिले तो संबंधित थाना अथवा मयंक पांडेय महाराज जी को इन नम्बर पर सीधे कॉल कर अवश्य सूचित करें ।मोबाइल नंबर 9770181100…