ऐतिहासिक माड़पाल होलिका दहन .. इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा मावली गुड़ी मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया..
रविंद्र दास
inn24..इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा व पदाधिकारियों ने माड़पाल होलिका दहन में शामिल होकर मावलीगुड़ी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर बस्तर सहित छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि और खुशहाली की व समस्त ग्रामवासियों को होलिका दहन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
ग्रामपंचायत माड़पाल की सरपंच व ग्रामवासियों ने राजीव सहित कांग्रेसियों का होलिका दहन कार्यक्रम में आदिवासी नृतक दल, ढोल नगाड़े, बैंड बाजे, आतिशबाजी व ग्रामीण परम्पराओं के साथ तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया।
श्री शर्मा ने कहा कि उल्लास का पर्व होली परंपराओं के निर्वहन और रंगों के बिना अधूरा है सांस्कृतिक, धार्मिक, पारंपरिक, भाईचारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का त्योहार रंगों का यह महापावन पर्व है। श्री शर्मा व पदाधिकारियों ने समस्त ग्रामवासियों के साथ एतिहासिक होलीका दहन की खुशियां साझा की।
कार्यक्रम में राज्य मदरसा बोर्ड सदस्य/महामंत्री (प्रशासन) अनवर खान, जनपद उपाध्यक्ष ज़ीशान कुरैशी, सरपंच वंदना नाग,छबिश्याम तिवारी, अरुण गुप्ता,राजेश कश्यप, संजय नाग,कमल राम,सीताराम बाइस, खगपति,शिव प्रसाद,लक्की प्रसाद,कुशाल पन्त,विजय ध्रुव,विक्की नायडू,सन्तोष सेठिया व वीडी ब्लॉग के चीफ एडिटर विकास दुग्गड़, सहयोगी धीरज महंत,लोकेश साहू,राजू साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।