कोरबा – (ओम गवेल) – कुसमुंडा फोर लेन सड़क का काम बीते वर्ष 2021 से चल रहा है, इसे विडंबना ही कहिए की जनता की हितेषी कहलाने वाले जिम्मेदारों की बदौलत 5 किलोमीटर की सड़क को बनने में 3 साल से अधिक का समय लग गया और अभी भी काम अधूरा है। कोरबा कुसमुंडा मार्ग की सर्वमंगला चौक से कुचेना मोड तक बनने वाली फोर लेन सड़क में आज तक बरमपुर नहर पर पुल, 6 नंबर बैरियर डंफर पुल पर एक और पुल,इमली छापर लक्ष्मण नाला पर पुल इत्यादि बड़े काम अधूरे के अधूरे हैं। आई एन एन 24 न्यूज और अन्य मीडिया संस्थान द्वारा इमली छापर से कुचेना मोड तक लगे सीएसईबी के बिजली पोल और ट्रांफार्मर की वजह से रुके सड़क के काम की खबर लगातार प्रकाशित की जाती रही है। बावजूद इसके 3 साल तक सीएसईबी के कानों में जूं नहीं रेंगी। अब जब इन बिजली खम्बो के शिफ्टिंग का काम चल रहा है तो यह भी सुनाई पड़ रहा है की फोर लेन ठेका कंपनी अब आगे काम करने के मूड में नहीं हैं। सूत्र बताते है की ठेका कंपनी ने काम फोर क्लोज करने लेटर भी पीडब्ल्यूडी को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि फोर लेन सड़क पर पुल बनाने निगम सेतु और बिजली के खंबे हटाने सीएसईबी की देरी की वजह से ठेका कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। जिस वजह से ठेका कंपनी आगे काम करने में अब अपने हाथ खींच सकती है। हालाकीं ठेका द्वारा कई स्थानों पर बचे हुए पेंच को बनाने का काम चल रहा है जिसके तहत सर्वमंगला चौक पर कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद शायद ठेका कंपनी फोर लेन निर्माण का कार्य बंद कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो कुचेना मोड से इमली छापर चौक तक की स्थिति पहाड़ चढ़ने से कम नहीं होगी।
इमली छापर ओवर ब्रिज काम भी अधर पर…
वहीं इमली छापर रेल्वे फाटक पर बनने वाले ओवर ब्रिज का काम भी अधर में नजर आ रहा है यहां भी ओवर ब्रिज निर्माण के मध्य में आ रहे घर और दुकानों को हटाने का कार्य भी विवादों में है। मुवावजे की मांग को लेकर स्थानीय निवासी कोर्ट में अपनी गुहार लगाए हुए हैं। जो कब सुलझेगा अभी तय नहीं। अगर बरमपुर मोड पर २०० मीटर के पेंच को छोड़ दें तो गेवरा रोड स्टेशन से सर्वमंगला चौक तक अब लोगों को बड़ी राहत मिली है, हां पर कुचेना मोड से इमली छापर चौक तक की स्थिति बेहद हो खराब है जिस वजह से लोगों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां सड़क की वजह से लोगों को होने वाली परेशानियों से राहत दिलाने प्रशासन को ध्यान देना बेहद ही आवश्यक है।