भैंस की ये किस्म एक दिन में देती है 30 से 40 लीटर तक दूध, फेल है इसकी कीमत के आगे सलमान खान के एक फिल्म की फीस
भारत में अब किसान पारंपरिक खेती के साथ साथ पशुपालन की ओर भी बढ़ रहे हैं. हालांकि, सही पशु का चुनाव किसानों के लिए अब भी चुनौती बनी हुई है.भैंस की ये किस्म एक दिन में देती है 30 से 40 लीटर तक दूध, फेल है इसकी कीमत के आगे सलमान खान के एक फिल्म की फीस।
यह भैंस की सबसे लोकप्रिय नस्ल
यह भैंस की सबसे लोकप्रिय नस्ल है, जो हरियाणा के रोहतक, हिसार और जींद जिले के साथ-साथ पंजाब के पटियाला और नाभा में पाई जाती है. इन भैसों को अच्छे दूध उत्पादन के लिये मक्का, गेहूं, जौं, जई और बाजरा के दानों के साथ-साथ तेल बीजों की खल खिलाई जाती है.
भैंस की ये किस्म एक दिन में देती है 30 से 40 लीटर तक दूध, फेल है इसकी कीमत के आगे सलमान खान के एक फिल्म की फीस
दूसरे पशुओं की तरह मुर्रा भैंस को भी रहने के लिये आरामदायक बाड़े की जरूरत पड़ती है. जिससे कि भैंस को सर्दी, गर्मी और बारिश की मार से बचाया जा सके. बाड़े में साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है. मच्छरों का प्रकोप होने पर बाड़े में मच्छरदानी भी लगा सकते हैं.
बरसात के मौसम में इनका ख्याल कैसे रखे
बरसात के मौसम में इनका खास ख्याल रखा जाता है. दरअसल, बरसाती मौसम में पशुओं को खुरपका-मुंहपका और गलघोंटू रोगों की संभावना बढ़ जाती है, जिससे बचाव के लिये उन्हें समय-समय पर टीके लगवायें और पेट की कीड़े की दवा देते रहें.
एक दिन में कितना देती है दूध
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार मुर्रा भैंस की यह नस्ल विश्व की सबसे अच्छी भैंस की दुधारू नस्ल है। मुर्रा भैंस के गर्भाधान की अवधि करीब 310 दिन की होती है। अगर इसकी अच्छी देखभाल की जाए तो ये भैंस हर दिन 20 से 30 लीटर तक दूध दे सकती है। यही कारण है कि इस भैंस की डिमांड अधिक रहती है, जिसके कारण यह अधिक दाम पर बिकती है।
भैंस की ये किस्म एक दिन में देती है 30 से 40 लीटर तक दूध, फेल है इसकी कीमत के आगे सलमान खान के एक फिल्म की फीस
एक मुर्रा भैंस की कीमत
आपको बता दें अगर आप इस भैंस को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. हालांकि, इसमें एक खुशी की बात ये है कि जब आप ये भैंस खरीददते हैं तो आपको भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन और पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 50 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है. एक मुर्रा भैंस की कीमत 50 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक होती है।