अब तो हद ही हो गई, कॉलोनी से गुजर रहे भारीवाहन…. कॉलोनी पहले ही बना हल्के वाहनों का मुख्य मार्ग अब भारी वाहन भी गुजर रहे…..
खबर पढ़ने से पहले देखें अव्यवस्था की यह वीडियो..
कोरबा- कुसमुंडा मार्ग पर भारी वाहनों की बेतरतीबी से हर कोई वाकिफ है,यही बेतरतीबी बड़ी जाम की वजह बन रही है, कुचेना मोड से इमली छापर चौक, इमली छापर चौक से शिवमंदिर चौक,वैशाली नगर खमरिया तक, कुसमुंडा थाना चौक, बरमपुर मोड से सर्वमंगला चौक तक हर दिन लगने वाला भारी जाम इसके ताजा उदाहरण है। इस जाम की बड़ी वजह सिर्फ भारी वाहनों का अव्यवस्थित ढंग से चलना और पार्किंग बनाना ही है। अपनी दिशा को छोड़ कर विपरित दिशा में घुस कर आगे बढ़ना और कही भी पार्किंग लगा देना हैं। एक ही दिशा में तीन से चार लाइन में भारी वाहनों की कतार लग रही है जिससे सामने से आने वाले वाहनों को मार्ग नही मिलता और जाम की स्थिति निर्मित होती है। ये सब प्रशासन भली भांति जानता है बावजूद इसके व्यवस्थित करने का किसी प्रकार से कोई पहल नहीं की जा रही है। अव्यवस्था का यह आलम यही तक नही है भारी वाहनों का बस चले तो आपके घर के भीतर से अपना मार्ग बना लें, ताजा उदाहरण विकास नगर कॉलोनी का है यहां बीते गुरुवार की मध्य रात्रि करीब दर्जन भर ट्रेलर चर्च कॉम्प्लेक्स के पास से विकास नगर कॉलोनी घुसे और कॉलोनी मार्ग से होते हुए शिवमन्दिर चौक से निकलते हुए कोरबा की ओर रवाना हो गए,इसके अलावा शाम में ही भारी भरकम डोजर भी कॉलोनी से गुजरते नजर आए, कोलोनीवासी एक तो कॉलोनी मार्ग पर चारपहिया दुपहिया वाहनों के अत्याधिक आवागमन से परेशान है अब भारी वाहनों के कॉलोनी से परिवहन कर इस परेशानी को और बढ़ा दिया है। हल्के वाहनों के लिए बने कॉलोनी के इन सड़कों पर जब ५० से ५५ टन वजनी कोयला से लदे भारी वाहन गुजरेंगे तो सड़क की क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा स्वयं लगा लीजिए। फोर लेन सीसी रोड तक में दरार पड़ रही है ये तो फिर भी छोटी सी सड़क है।आखिर ये मनमानी कब थमेगी,आखिर ये अव्यवस्था कब सुधरेगी इसका जवाब ढूंढना अब मुश्किल होता जा रहा है। आम लोगों में इस भारी अव्यवस्था को लेकर बेहद आक्रोश है यह आक्रोश किसी दिन अव्यवस्था पर ही भारी ना पड़ जाए यह भी चिंतन का विषय है।