
शेर दिखा अपने चार शावकों के साथ/ कुदमुरा – हाटी मार्ग का दृश्य कैमरे में कैद…..
कोरबा – कुदमुरा हाटी मार्ग पर बीते बुधवार की रात शेर और उसके चार शावकों को सड़क पार करते हुए देखे जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, बताया जा रहा है की कुदमुरा से हाटी की और जा रहे कुछ लोगो द्वारा इस दृश्य को कैमरे में कैद किया गया है। देंखे वीडियो…
inn24news इस वीडियो और स्थान की पुष्टि नहीं करता है वायरल वीडियो कहां का है फिलहाल यहां स्पष्ट नहीं है।