शासन व प्रशासन के शह पर हो रही है जंगलों की अवैध कटाई और कब्जा :- रामाश्रय सिंह

 

जगदलपुर inn24  वन विभाग के जगदलपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले बड़े मुरमा, सुरंदवाड़ा,बिरनपाल,कवाली कला व नानगुर ग्राम पंचायतों में भूमाफियाओं के द्वारा शासन की शह पर एवं प्रशासनिक लापरवाही व मिलीभगत से बड़े पैमाने पर जंगलों को काटकर जे सी बी व ट्रेक्टरों के जरिए इमारती लकडियों की तस्करी साथ ही जमीन पर अवैध कब्जा बाहरी लोगों के द्वारा किया जा रहा है जिससे स्थानीय ग्रामीण जनों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।


इस समस्या से ग्रसित ग्रामीण जनों के द्वारा बुलाये जाने पर भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह अपने पार्टी के सहयोगियों के साथ ग्राम बड़े मुरमा पहुँचे और ग्रामीणों से मुलाक़ात की और उनकी व्यथा को सुना,पश्चात तत्काल जगदलपुर रेंज के रेंजर श्रीमान देवेन्द्र वर्मा को आक्रोशित ग्रामीणों के बीच बुलाया गया उनसे चर्चा कर डी एफ ओ के नाम का एक ज्ञापन सौपा गया ।
भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने ज्ञापन सौपते हुए उपस्थित रेंजर देवेन्द्र वर्मा को कहा कि 15 दिवस के अंदर उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें,अन्यथा समय से कार्यवाही नही किये जाने पर डी एफ ओ कार्यालय का घेराव भाजपा के कार्यकर्ता स्थानीय ग्रामीण जनों के साथ मिलकर करेंगें,जिसकी समुचित जबाबदेही संबंधित विभाग की होगी।
उपस्थित लोंगो में भाजपा नानगुर मंडल के अध्यक्ष सतीश सेठिया, सरपंच बड़े मुरमा मंनधर मौर्य, महामंत्री नीलाम्बर सेठिया, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश सेठिया,पूर्व सरपंच दीनबंधु नाग,हेमकांत सेठिया, जितेंद्र,जयराम,मिटकु,लछमन,जगन्नाथ, फूलसिंह,जलन,सुधर,बट्टू, रामधर,तरुण सेठिया,कमलू, जितस, निलधर,रुदु,घेनुराम,सुदेश,नेहरू, गुड्डू,महेंद्र, रामधर,अर्जुन, जयराम, सुभाष,झूमकलाल सेठिया,सुकलाल, सोमारू,कुरसोराम,मेहतर, शंकर, कमलोचन,सोनसिग, जितेंद्र,जुगल, चैतमन,चैतन,नेहरू आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *