विधायक की निष्क्रियता से कोलेंग के 140 घर के लोग अपने हक मौलिक अधिकार सड़क और पानी की सुविधा के लिए बहुत ही निंदनीय – नरेन्द्र भवानी

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow

 

जगदलपुर inn24.. आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी लगातार गांव गांव जन संवाद यात्रा चला रहे है इसी कड़ी मे यह यात्रा रात के अंधेरे मे अंधरूनी क्षेत्र कोलेंग के काचीररास पारा मे पहुंचे मामले मे भवानी ने कहा की कोलेंग की विकास की गाथा कांग्रेस की सरकार खूब गाना गाई कभी विधायक सभा लें लें के विकास का हल्ला मचाय तो कभी अन्य नेताओ ने, पर सच्चाई तो यह है की आज भी कोलेंग के काचीररास पारा जहां 140 घर निवासरत है ! बच्चे है, महिला है,पुरुष है, बूढ़े बूढ़ी बुजुर्ग है इतनी बड़ी संख्या है बावजूद ऐसा सौतेला व्यवहार निष्क्रियता स्वभाव बेहद ही निंदनीय है !

लोगो के हक अधिकार को इस कदर तक कुचलने का प्रयास कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा ,जल्द से जल्द समस्या का समाधान करें जिला प्रशासन।

क्योंकि बारिश के समय यह सड़क पहुँच मार्ग की समस्या बेहद विकराल हो जाती है आना जाना पूरी तरह से बंद हो जाता है और तो और रोजाना जीवन का सामग्री तक का आना जाना बंद हो जाता है ऐसे मे कैसे जीवन गुजरा बसर करें ,कोलेंग के काचीररास पारा के लोग !

वही नगरनार ब्लाक अध्यक्ष तरुण सेन ने काहा की ऐसी सरकार जो अपने नागरिक को सड़क,पानी, बिजली, जैसी मुलभुत सुविधा नहीं दिला सकती ऐसी सरकार व स्थानीय विधायक को चुल्लू भर पानी मे डूब मर जाना चाहिए ,बेहद निंदनीय

जन संवाद यात्रा मे उपस्थित – नरेन्द्र भवानी, तरुण सेन, रमेश गोयल, प्रमुल कश्यप, रतन कश्यप, रमेश कुंजाम, आसमन नाग, लक्ष्मण नाग , सुकमती, संदीप मरकाम, अन्य उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button