विधानसभा उपाध्यक्ष श्री संतराम बने निक्षय मित्र टीबी मरीजों के पोषण आहार हेतु दान की सहायता राशि*

कोंडागांव  *विधानसभा उपाध्यक्ष श्री संतराम बने निक्षय मित्र*
*टीबी मरीजों के पोषण आहार हेतु दान की सहायता राशि*

*कोंडागांव, 23 जून 2023/* टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत कोण्डागांव जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष एवं केशकाल विधायक श्री संतराम नेताम बने। शुक्रवार को श्री नेताम ने निक्षय मित्र बनते हुए टीबी मरीजों के पोषण आहार के लिए 3600 रुपए की सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने कोंडागांव को टीबीमुक्त जिला बनाने के लिए लोगों को निक्षय मित्र बनने की अपील की। उन्होंने इसके साथ ही 100 रुपए की राशि प्रदान करते हुये  रेडक्रॉस सोसायटी की सदस्यता भी ली।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत टीबी मरीजों को खोजकर मरीजों का उपचार प्रारंभ कर टीबी के मरीजों को जनसहयोग से निःशुल्क पोषण आहार का वितरण किया जा रहा है। टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत कोई भी इच्छुक व्यक्ति ऑनलाईन लागिन कर निक्षय मित्र के रूप में अपना पंजीयन कराकर टीबी के मरीजों को पोषण आहार प्रदान करने हेतु सहयोग दे सकते हैं। जिसके अंतर्गत तीन किलो अनाज, डेढ़ किलो दाल, एक किलो मूंगफल्ली या दूध पावडर एवं खाने का तेल दिया जाएगा। उनके उपचार अवधि न्यूनतम 06 माह तक प्रदाय कर निक्षय मित्र बन सकते हैं।      मिलन राय  जिला -ब्यूरो    inn 24  न्यूज़ कोंडागांव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *