Chhattisgarh

माड़पाल की विवादित मरघट भूमि मामले पर प्रशासन की कार्यवाही

प्रशासन ने भूस्वामी को दिलाया कब्जा

 

जगदलपुर । नगर से 15 किलोमीटर की दूरी ग्राम माड़पाल में भूमि विवाद को प्रशासन के दखल पर भूस्वामी को कब्जा सुपुर्द किया गया ।

बता दें मामला श्वेता जैन पति संदीप जैन के भूस्वामी के हक की जमीन को ग्रामवासियों ने मरघट की जमीन बताया था । और उसके चारदीवार को कतिपय ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ किया गया था ।

 

जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा किए जाने पर दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत न्यायालय नायाब तहसीलदार द्वारा आज विधिवत पंचनामा कर कब्जा भूस्वामी को सुर्पुद किया गया । इस दौरान राजस्व अमले के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रही।

बताते चलें मामला काफी लंबे समय से विवादास्पद बना हुआ है ,आज इस कार्यवाही के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, मामले की गंभीरता को देखते हुए आईपीएस गगन कुमार ने पहले दोनों पक्षों को समझौता के लिए कहा और कलेक्टर के समक्ष भूमि के दस्तावेज प्रस्तुत करने पंचनामा के लिए आग्रह किया, जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया, और कहा गया इस पर हमारे पुरखों द्वारा वर्षों से मरघट का उपयोग किया जा रहा है, दस्तावेज हमारे पास नहीं होने के बावजूद भी हम इससे नही हठेंगे,तब प्रशासन ने कार्रवाई की और कब्जा दिलाया ।आज के कार्रवाई में आईपीएस गगन कुमार,एवं पुलिस महकमा, नायाब तहसीलदार आशीष कुमार साहू ,पटवारी दीप्ति देवांगन, दिनेश कुमार यादव, मालजमादार बलराम ठाकुर ,ओ पी चंदेल ,उपेंद्र समरथ उपस्थित रहे ।

Related Articles