माओवादियों के सशस्त्र टीम के साथ पुलिस की मुठभेड़ 

बीजापुर inn24.. माओवादियों और पुलिस के मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने माआवादियों के डेरा को ध्वस्त करने के साथ माओवादी स्मारक स्थल को भी ध्वस्त किया

माओवादी डेरा से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रिया, विस्फोटक, टेलरिंग टीम का सामान एवं दवाईयां बरामद हुई
उक्त मुठभेड़ के दौरान संयुक्त सुरक्षा बलों के द्वारा की गई कार्यवाही ओर घटना स्थल में साक्ष्यो के आधार पर इस मुठभेड़ में 2-3 नक्सलियों के घायल होने अथवा मारे जाने की भी संभावना है।

दिनांक 21/06/2023 को अभियान से वापसी के दौरान कुरूष के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी दंतेवाड़ा के एक जवान Constable Ajay Mandawi को सामान्य चोंटे आई है, जवान को उचित उपचार के लिये बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है
मुठभेड़ & कार्यवाही के संबंध में शेष जानकारी पृथक से दी जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *