भाजपा नेता हुंगाराम मरकाम ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए किस पर लगाया है आरोप देखें वीडियो..

सुकमा inn24 (रविंद्र दास) गादीरास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कांग्रेस जनपद सदस्य पुत्र के द्वारा अस्पताल में डॉक्टर, महिला वार्ड आया व चौकीदार से बदतमीजी करने के साथ गाली गलौज एवं डॉक्टर के वाहन को तोड़-फोड़ करने का मामला सामने आने के बाद भाजपा नेता हुंगाराम मरकाम ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि ये मामला कवासी लखमा के गृहक्षेत्र का है , मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री के संरक्षण मे यह सब हो रहा है.!.