बस्तर की परम्परा संस्कृति का संरक्षण हो यही नुवा खाई जुहार भेंट कार्यक्रम का उद्देश्य- लखेश्वर

बस्तर inn24 ( रविंद्र दास)..बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की जब से मैंने बागडोर संभाली हैं क्षेत्र के अलग-अलग ग्राम पंचायतो में प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम का आयोजन हमारे कार्यकर्त्तााओं के निर्धारित अनुरूप ही यह नवाखाई जुहार भेंट मिलन समारोह रखते हैं ,
नुवाखाई जुहार भेंट करने में पहुंचे बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल का ग्राम सरपंचो द्वारा मेन रोड में गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत कर पैदल एक किलोमीटर तक चले तातपश्चात 28 पंचायत से आये माता बहनें सभी लोग ने स्वागत कर नुवाखाई मिलन समारोह की बधाई एवं शुभकामनायें दी साथ विधायक लखेश्वर बघेल ने सभी से आशीर्वाद प्राप्त कर पुनः बधाई दी बघेल ने माता दंतेश्वरी व ग्राम देवी की पूजा अर्चना कर सभी लोग के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनायें दी नुआखाई जुहार भेंट बस्तर विधानसभा के इच्छापुर में बहुत ही धूमधाम से बनाया गया
कार्यक्रम खत्म होने के पश्चात बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल ने भी हल्बी गाने के बोल “बाली फूल झलमल मल-मल काय रशना मोचो सोन पखना”की गीत में खूब थिरखने लगे और लोग भी काफी उत्साहित दिखे तालियों की गडगड़ाहट से गूंजने लगी पूरी सभा स्थल झेला नाचा में जमकर उत्साह दिखाया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, NSUI कार्यकर्त्ताा, सेवादल, वरिष्ठ कांग्रेसगण,जिला पंचायत सदस्य,सरपंच, जनपदसदस्य,पंच,युवा कार्यकर्त्तााओं, राजीवयुवा मितान ने भी अपनी सहभागिता देते हुए यह एक जनसभा को सफल बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं हमारी संजोग हैं की इस तरह की बड़ी कार्यक्रम में एक हुजूम में लोगों का प्यार स्नेह आशीर्वाद प्राप्त होता हैं