मासूम बच्चे का अपहरण कर ट्रेनों भीख मंगवा रही थी महिला, ढूंढते ढूंढते पहुंची मां ने पहले की धुनाई,फिर सौंपा पुलिस को…… कुसमुंडा थाना क्षेत्र का मामला…
Om Gavel - 9300194100
कोरबा जिले की कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनदहाड़े बच्चे के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। प्राथमिक तौर पर बच्चों के लापता होने की सूचना कुसमुंडा थाने में दर्ज कराई गई थी, लापता बच्चे की परेशान मां ने आखिरकार बच्चों को ढूंढ निकाला वहीं बच्चों को ले जाने वाली महिला की भी जमकर धुनाई की है। पहले देखिए वीडियो क्या कहा बच्चे की मां ने…..
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर साप्ताहिक बाजार परिसर में भिक्षा मांग कर गुजारा करने वाले यादव परिवार पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनका ६ वर्षीय बालक महेश बाबू सुबह से रात तक उनके पास वापस नहीं पहुंचा, बच्चे के विकलांग पिता रामप्रसाद और मां लता यादव बच्चे को कॉलोनी,स्टेशन और सड़को पर उसकी एक फोटो लेकर उसे लगातार ढूंढते रहे। क्षेत्र के पार्षद अमरजीत सिंह के पास भी मदद की गुहार लगाई गई, पार्षद ने बच्चे की फोटो अपने आसपास के क्षेत्रों में साथियों को भेजी और उन्हें ढूंढने में लगा दिए, इधर सोशल मीडिया पर भी लापता बच्चे को तलाश की जा रही थी,२ से ३ दिन बच्चे के नही मिलने पर थक हार कर बच्चे के माता पिता ने कुसमुंडा थाने में बच्चे के लापता होने की सूचना दी। बावजूद इसके बच्चे का पता नही चल पा रहा था। इधर माता पिता अपने जिगर के टुकड़े के लिए बेहद परेशान हो रहे थे,पैसे की कमी की वजह से उन्होंने अपना मोबाइल बेचकर पैसे जुटाए और जिले से बाहर अन्य जिलों में बच्चे को ढूढने जाने लगे, अभी अंबिकापुर से लौट कर बिलासपुर की ओर वे निकले तो बिलासपुर स्टेशन से आगे उड़ीसा की ओर जाने वाले एक अन्य स्टेशन पर उसकी मां ने एक अन्य ट्रेन में अपने बच्चे को देखा,वो बिना देरी किए बच्चे के पास पहुंची और उसने देखा की एक महिला उससे ट्रेन में भीख मंगवा रही थी,जिसे देख मां आग बबूला हो गई और उसी वक्त अपहरण करने वाली महिला की धुनाई कर दी। इस दौरान स्टेशन में अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची रेल्वे पुलिस ने माहोल को शांत कराया और कोरबा रेल्वे पुलिस से संपर्क कर आरोपी महिला को कोरबा पुलिस के हवाले किया,चूंकि मामला कुसमुंडा थाने का था इसलिए आरोपी महिला को कुसमुंडा थाना लाया गया जहां से महिला के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। आरोपी महिला का नाम कमला वंशकार उम्र 40 वर्ष बताया जा रहा है। महिला मूलतः बिलासपुर जिले के सरकंडा इलाके की बताई जा रही हैं।बच्चे की मां आईएनएन 24 न्यूज से बात करते हुए बताती हैं की वे लोग बाराद्वार क्षेत्र से यहां रहने आए हैं,उनके पति विगलांग है,घर जमीन सब बिक गया है,राशनकार्ड बना है बावजूद उसके उन्हे घर नही मिला है, इसलिए बाजार परिसर में ही अस्थाई घर बनाकर रह रहे हैं, इधर उधर भीख मांगकर गुजारा कर रहें है। उनके दो बच्चे है। बड़ा बच्चा 6 वर्षीय महेश सुबह खेलते खेलते सुलभ शौचालय के चला गया है, वहीं से एक महिला उसके बेटे को बहला फुसला के ले गई थी,जिसे बिलासपुर के पास स्टेशन से पकड़ा था।