शख्स की हकीकत जान कांप जाएगा आपका भी कलेजा, हुआ हादसा
शख्स की हकीकत जान कांप जाएगा आपका भी कलेजा, हुआ हादसा
दूसरी दुनिया, भूत, प्रेत और आत्मा जैसे शब्द अक्सर बहस का विषय रहे हैं, लेकिन ये सच हैं या नहीं, इसका जवाब आज तक कोई नहीं दे पाया. कुछ लोग इसे सच मानते हैं और कुछ इसे महज अंधविश्वास मानते हैं. लेकिन दूसरी दुनिया के वजूद को पूरी तरह कोई झुठला नहीं पाया. रेडिट पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने एक बार फिर इस मुद्दे को हवा दे दी है. तस्वीर में दिखाई दे रही एक परछाई सच है या महज आंखों का धोखा ये तो कहा नहीं जा सकता, लेकिन हाल ही में वायरल इस तस्वीर की हकीकत सुनकर अच्छे-अच्छे घबरा रहे हैं और सवाल कर रहे हैं.
अचानक हुआ हादसा
रेडिट पर घोस्ट नाम के अकाउंट से ये इमेज शेयर की गई है, जिसमें हादसे के बाद की एक टूटी फूटी कार नजर आ रही है. इस इमेज को शेयर करते हुए यूजर ने जानकारी दी है कि, अपने साथी के साथ वो कहीं जा रहे थे तब एक शख्स के गलत तरह से यू टर्न लेने की वजह से गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे की वजह से सबको चोटें जरूर आईं, लेकिन जानमाल का खास नुकसान नहीं हुआ. उन्हें गाड़ियों से सुरक्षित निकाला गया, जिसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल से हादसे की शिकार हुई गाड़ियों की तस्वीर ली. इन तस्वीरों को बाद में देखने पर जो परछाई दिखीं उसने यूजर के होश उड़ा दिए.
यहां देखें पोस्ट

वायरल हो रही तस्वीर
यूजर के मुताबिक, तस्वीर लेते समय वहां कोई मौजूद नहीं था लेकिन पिक्स में कार के पास कोई शख्स खड़ा है, ऐसा प्रतीत हो रहा है. यूजर का दावा है कि वो परछाई उनके गैंडफादर जैसी थी, जो बहुत साल पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. यूजर ने ये भी बताया कि, हादसा एक कब्रिस्तान के पास हुआ था. इसके बाद रेडिट पर कई लोगों ने इस पिक पर कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि, उन्हें अपने ग्रैंडफादर की इमेज भी शेयर करनी चाहिए, ताकि कंपेयर किया जा सके.