जगदलपुर (रविंद्र दास ) inn 24 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 3 अक्टूबर को जगदलपुर के लालबाग मैदान में आगमन होगा.जहां वे विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे और करोड़ों के लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम है, मोदी जी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारीयां जोर-शोर से चल रही है, ..जिसका जायजा लेने हेतु बस्तर जिले के अधिकारियों का दल सुबह लालबाग मैदान निरीक्षण करने हेतु पहुंचा ,
जिला कलेक्टर विजय दयाराम के एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं जिले के आला अधिकारी रहे. कलेक्टर एवं एसपी ने मौके का मुआयना करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये, और अपनी निगरानी में कार्यक्रम से संबंधित समस्त कार्यों का जायजा लिया. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी मैदान में उपस्थित थे!