
पहले दिन ही डेढ़ घंटे लेट आई मेमू लोकल, आज से गेवरा स्टेशन से रायपुर और बिलासपुर आने जाने शुरू हुई २ मेमू लोकल… क्षेत्र के व्यापारियों ने किया स्वागत…. देंखे वीडियो…
कोरबा – जिले के गेवरा रोड रेल्वे स्टेशन से कोरोना काल के समय से बंद हुई यात्री ट्रेनों में से २ मेमू लोकल का परिचालन फिर से शुरू करने की घोषणा रेल प्रबंधन द्वारा की गई, जिससे क्षेत्र में थोड़ी राहत की उम्मीद है। व्यापारियों ने किया स्वागत देंखे वीडियो…
कोरना काल के बाद बीच में कुछ माह कई नियमों के साथ गेवरा रोड से यात्री ट्रेन शुरू तो हुए पर वे भी बंद कर दिए गए, आज लगभग १ साल बाद दो मेमू लोकल के शुरू किए जाने की घोषणा नाउम्मीद हुए क्षेत्र की लाखों जनता के लिए थोड़ी राहत की उम्मीद लेकर आई हैं। इन मेमू लोकल में एक रायपुर और एक बिलासपुर से आने जाने के लिए सुविधा शुरू की जा रही है। हालाकि आज पहले दिन ही ट्रेन घंटे भरे से अधिक लेट आई।
देंखे यात्री ट्रेन की समय सारणी – ट्रेन संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेंजर स्पेशल का परिचालन बिलासपुर से 23 जून से आगामी सूचना तक गेवरा रोड स्टेशन तक किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर से 9.35 बजे छूटेगी तथा 11.35 बजे कोरबा व 12.00 बजे गेवरा रोड स्टेशन पहुंचेगी। शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गेवरा रोड से 23 जून से आगामी सूचना तक किया जाएगा। यह गाड़ी गेवरा रोड से दोपहर 1.10 बजे छूटेगी तथा दोपहर1.30 बजे कोरबा व दोपहर 3.40 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी। शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी। गाड़ी संख्या 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रायपुर से 23 जून 2023 से आगामी सूचना तक गेवरा रोड स्टेशन तक किया जाएगा। यह गाड़ी रायपुर से दोपहर 1.50 बजे छूटेगीतथा शाम 5 बजे बिलासपुर, शाम 7.05 बजे कोरबा व शाम 7.30 बजे गेवरा रोड स्टेशन पहुंचेगी। शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी। गाड़ी संख्या 08745 गेवरा रोड – रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गेवरा रोड से 24जून से आगामी सूचना तक किया जाएगा। यह गाड़ी गेवरा रोड से सुबह 6.30 बजे छूटेगी तथा 6.45 बजे कोरबा, सुबह 8.50 बजे बिलासपुर व सुबह 11.25 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी। समय से चलने की रहेगी चुनौती – कोयला लदान करने वाली मालगाड़ियों को जिस तरह से प्राथमिकता देकर कोरबा जिले से चलाया जा रहा हैं,कोरबा रेल्वे स्टेशन से चलने वाली यात्री ट्रेनों में बड़ी लेट लतीफी देखी जा रही है। ऐसे में अब गेवरा रोड स्टेशन से शुरू होने वाली मेमू लोकल के समय से चल पाने में भी आशंका जताई जा रही है,और इसी आशंका के बीच आज पहले दिन ही बिलासपुर मेमू करीब डेढ़ घंटे लेट पंहूची।कुसमुंडा क्षेत्र के व्यपारियों ने किया स्वागत – गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से यात्री गादी शुरू होने की खबर मिलते ही क्षेत्र के व्यापारी गेवरा रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे ट्रेन के आने पर चालक एवं परिचालक को फूल माला पहना हुए उनका मुंह मीठा करवाया साथ ही ट्रेन को भी फूल माला पहनाया गया। व्यापारिक संघ अध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया कि यात्री ट्रेन चलाने के लिए सभी व्यापारी और क्षेत्र को जनता काफी मशक्कत कर रहे थे आज ट्रेन के शुरू हो जाने से इस क्षेत्र के व्यापारियों और जनता को बड़ी राहत मिलेगी।कुसमुंडा क्षेत्र के व्यापारियों ने की थी पदयात्रा – गेवरा रोड रेल्वे स्टेशन से यात्री ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर कुसमुंडा क्षेत्र के व्यपारियों द्वारा गेवरा रोड स्टेशन से कोरबा रेल्वे स्टेशन तक पद यात्रा की गई थी,जिसमें क्षेत्र के पार्षद,जनप्रतिनिधि, भूविस्थापितो सहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए थे। माकपा,सीटू, एटक ने भी कई बार किया प्रदर्शन – श्रमिक संघ माकपा,सीटू और एटक द्वारा गेवरा रोड रेल्वे स्टेशन परिसर में यात्री ट्रेन शुरू करने कई बार प्रदर्शन किया गया था। युवा कांग्रेस ने लगातार खोल रखा था मोर्चा – युवा कांग्रेस नेता मधुसूदन दास और एन एस यू आई कोरबा अध्यक्ष दीपक वर्मा के नेतृत्व में गेवरा रोड से यात्री ट्रेन शुरू करने मोर्चा खोल रखा गया था। मंत्री जय सिंह,सांसद ज्योत्सना महंत ने रेल प्रबंधन को पत्र लिखकर यहां से यात्री ट्रेन शुरू करने की बात कही थी। पार्षद अमरजीत सिंह द्वारा भी यात्री ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर बड़े आंदोलन की भी तैयारी की जा रही थी, जिसके लिए कुसमुंडा सहित आसपास के क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों का समर्थन भी जुटाया जा रहा था। फिलहाल जैसे भी हो आज यात्री ट्रेन शुरू हुई है, आगे अब यह देखना लाजमी होगा कि गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से और यात्री गाड़ियों की सुविधा बढ़ती है या फिर इन्हीं दो मेमू लोकल के सहारे अब गेवरा रोड स्टेशन को चलाया जाएगा।