ना पुलिस का डर, ना हादसे का खौफ, कांग्रेस नेता के समर्थकों ने कार में की स्टंटबाजी, नियमों की उड़ी धज्जियां, देखें VIDEO…

बिलासपुर. रसूखदार युवाओं के खुली कार में स्टंटबाजी करने का एक और वीडियो सामने आया है. कार में युवाओं की मस्ती करते हुए रौब जमाने वाला रील्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. नियमों की धज्जियां उड़ाने के बाद भी ल अब तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसे पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठने लगा है.
बिलासपुर में रौब, रील्स और स्टंटबाजीः ना पुलिस का डर, ना हादसे का खौफ, कांग्रेस नेता के समर्थकों ने कार में की स्टंटबाजी, नियमों की उड़ी धज्जियां @bilaspur @bhupeshbaghel @IYCChhattisgarh @CG_Police #viralvideo #congress @drramansingh @BJP4CGState pic.twitter.com/iKhj6BSvgy
— KAILASH RAVIDAS (@RavidasKailash) May 2, 2023
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता और पर्यटन मंडल के अटल श्रीवास्तव के जन्मदिन का. उनके जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने स्वागत के लिए यह रैली निकालकर बीच सड़क जमकर स्टंटबाजी करते उनके निवास पहुंचे थे. जहां उन्होंने नेता को जन्मदिन की बधाई दी और फिर वापस निकल गए. इस काफिले में आधा दर्जन से अधिक कार में युवक ट्रैफिक नियमों को तोड़ते नजर आए.