ChhattisgarhJanjgir Champa
दो दिवसीय पेंशन शिविर में 13 प्रकरण निराकृत
जांजगीर-चांपा 14 मार्च 2023/ जिला कोषालय जांजगीर मे दो दिवसीय पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 13 प्रकरण प्रस्तुत हुए, जिनमे से समस्त प्रकरणों का शिविर स्थल मे ही निराकरण किया गया। प्रस्तुत प्रकरणों में 11 नये प्रकरण एवं 2 आपत्ति प्रकरण शामिल है। आपत्ति प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा समस्त संबंधित डीडीओ को लगातार निर्देशित भी किया जा रहा है। शिविर में संयुक्त संचालक कार्यालय बिलासपुर से श्री विजय वर्मा सहायक संचालक, राम पाण्डे सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक एवं अशोक कुर्रे स्टेनो उपस्थि थे। उक्त जानकारी जिला कोषालय अधिकारी श्री पी आर महादेवा द्वारा दी गई है।