
SHAHRUKH KHAN ‘जवान’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड दो दिन में कमाए 200 करोड़, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Shahrukh Khan : गुरुवार को ‘जवान’ रिलीज हुई तो पहले ही दिन धुआंधार कमाई की फिल्म ने हिंदी फिल्मों के इतिहास में सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन जुटाकर दिखा दिया कि शाहरुख इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स है।
Shahrukh Khan jawaan: इस साल की शुरुआत में ‘पठान’ से शाहरुख ने पहली बार बॉलीवुड को दिखाया कि एक ही दिन में 70 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन भी किया जा सकता है. अब उनकी फिल्म ‘जवान’ ने पहले ही दिन दिखा दिया कि पॉसिबल तो एक दिन में 75 करोड़ रुपये कमाना भी है.
Shahrukh Khan : गुरुवार को देश में कई जगह जन्माष्टमी की छुट्टी का भी फायदा फिल्म को मिला. लेकिन शुक्रवार पूरी तरह कामकाजी दिन था, इसलिए पूरे चांस थे कि शुक्रवार को ‘जवान’ की कमाई में थोड़ी गिरावट तो आएगी. लेकिन बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बताती हैं कि दर्शकों में सॉलिड हिंदी फिल्म और शाहरुख खान, दोनों की भूख जमकर है. पहले दिन धुआंधार कमाई के बाद, ‘जवान’ ने दूसरे दिन भी थिएटर्स में जमकर कमाई की और शाहरुख की फिल्म ने हिंट दे दिया है कि वीकेंड में ये फिल्म ऐसी कमाई करने वाली है जो ‘पठान’ और ‘गदर 2’ ने भी नहीं देखी!