
केदार कश्यप के बयान पर टी एस सिंह देव ने गले की चेन दिखाई..और क्या कहा देखें वीडियो..
जगदलपुर inn24..भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के पूरी कांग्रेस पार्टी के धर्मांतरित होने के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने अपनी आस्था और धर्म के प्रमाण स्वरूप गले में पहने चैन दिखा कर केदार कश्यप को अनर्गल बयानबाजी से बचने की सलाह दी. .खोखले बयानबाजी कर देश बांटने और लोगों में दरार पैदा करने का कार्य करती है भाजपा…
भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने धर्मांतरण के मुद्दे पर प्रदेश सरकार की चुप्पी पर निशाना साधते हुए कहा कि बस्तर जल रहा है और बस्तर के जनप्रतिनिधि खामोश चुप्पी साधे हुए हैं।