कलेक्टर बस्तर का अत्यंत प्रशंसनीय कार्य  सेवा निवृत्ति के दिन ही मिला कर्मचारियों को शासन की ओर से मिलने वाला लाभ

जगदलपुर inn24.भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग के अध्यक्ष राम नारायण ताटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बस्तर जिले से 30 जून को सेवा निवृत्त होने वाले 26 कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति के दिन ही शासन की ओर से
मिलने वाले स्वत्वों जैसे p p o ( पेंशन अदायगी आदेश ) ग्रेज्युटी (उपादान )इत्यादि का भुगतान आदेश कलेक्टर महोदय द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर प्रदाय किए जाने पर अत्यंत खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निः संदेह कलेक्टर महोदय का यह अत्यंत प्रशंसनीय कार्य है ।
श्री ताटी ने कहा कि बस्तर के अन्य जिलों में भी इसी तरह के कार्य की अपेक्षा पेंशनर्स महासंघ द्वारा की जाती है ।
ज्ञातव्य हो की पेंशनर्स महासंघ पिछले कई दिनों से बस्तर के विभिन्न कार्यालयों में जो पैकेज सिस्टम चल पड़ा उसके विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद कर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर रहा था ।
बस्तर के नए कलेक्टर महोदय से रूबरू मिलकर सेवा निवृत्ति के बाद संबंधित कार्यालयों द्वारा पेंशनरों को अपेक्षित सहयोग न मिलने पर किस तरह भटकने को मजबूर होकर दलालों के चक्कर में फंस जाते हैं इस और कलेक्टर महोदय का ध्यान आकृष्ट करते हुए कुछ ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया था जिससे सेवा निवृत्ति के दिन शासन के द्वारा उन्हें दिए जाने वाले स्वत्वों का भुगतान आदेश मिल सके ।
निःसंदेह कलेक्टर महोदय ने प्रशंसनीय कार्य किया है ।अब अपेक्षा की जाती है बस्तर जिले के विभिन्न कार्यालयों में जो पैकेज सिस्टम चल पड़ा था उस पर अंकुश लगेगा ।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग की ओर से कलेक्टर महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया जाता है ।
धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में आई सुधाकर राव , डी रामन्ना राव , डी के सिंघल ,अब्दुल जब्बार ,रमापति दुबे ,राजेंद्र पाण्डे ,नागेश कापेवार , एल एस नाग ,मुनि महेश तिवारी ,नीलम जग्गी ,मीता मुखर्जी ,सरोज साहू , जयमनी ठाकुर ,वरलक्ष्मी पामभोई एवम राधा पामभोई शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *