पिछड़ा वर्ग समाज ने कलेक्टर से की मुलाक़ात तत्काल पट्टा देने रखी मांग
पिछड़ा वर्ग को पट्टा देने आना कानी कर रही जिला प्रशासन
पिछड़ा वर्ग समाज ने कलेक्टर से की मुलाक़ात तत्काल पट्टा देने रखी मांग
कोंडागांव – 17 मार्च दिन शुक्रवार को सर्व पिछड़ावर्ग समाज कोंडागांव जिलाध्यक्ष रितेश पटेल की अगुआई मे समाज प्रमुखों ने कलेक्टर कोंडागांव दीपक सोनी से मुलाक़ात कर कोंडागांव जिले मे निवासरत पिछड़ावर्ग समाज के वन अधिकार पट्टे के लंबित प्रकरणों का बिना टाल मटोल करे तत्काल दिए जाने की मांग रखी है जिलाध्यक्ष रितेश पटेल ने कहा की इससे पूर्व भी समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन मे वन अधिकार पट्टा को जल्द देने की मांग रखी गयी है परन्तु जिला प्रशासन द्वारा पिछड़ावर्ग समाज के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जाता है पंचायतों मे एक एक फ़ाइल जबरन 10,10 बार वापस भेजी जाती है और बिना किसी कारण के पट्टा देने से रोक लगाया जाता है कहीं न कहीं यह ओबीसी समुदाय की अनदेखी है इसे सर्व पिछड़ावर्ग समाज बर्दास्त नहीं करेगा आज कलेक्टर महोदय के समक्ष हम वन अधिकार पट्टे की मांग को लेकर अंतिम बार निवेदन करने आये हैं अगर इसके बाद भी पिछड़ावर्ग समाज के लंबित वन अधिकार पट्टे संबंधी मामलों को त्वरित निराकरण कर पट्टा वितरण नहीं किया जाता है तो जल्द ही एक सूत्रीय मांग को लेकर सर्व पिछड़ावर्ग समाज जिला कोंडागांव द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जायेगा। सरकार द्वारा सभी वर्गो को पट्टा दिया जा रहा है तो जिला प्रशासन द्वारा लेट लतिफी हम बर्दास्त नहीं करेंगे माननीय मुख्यमंत्री महोदय से ज़ब भी समाज ने मुलाक़ात की है पट्टे के विषय को रखा है और माननीय मुख्यमंत्री जी ने गंभीरता भी दिखाई है उसके बावजूद हमारे पिछड़ावर्ग समाज के लोगों को पट्टा न मिलना कहीं न कहीं जिला प्रशासन की नाकामी को प्रदर्शित करता है।कलेक्टर से मुलाक़ात के दौरान जिलाध्यक्ष रितेश पटेल, संरक्षक सह प्रवक्ता नीलकंठ शार्दूल ,कोषाध्यक्ष आईसी निषाद ,उपाध्यक्ष बसंत साहू, उपाध्यक्ष मनोज देवांगन, उपाध्यक्ष चमन वर्मा, संरक्षक मणि शंकर देवांगन, वीरेंद्र बैध, हुकुम शेट्टी, खिरेंद्र यादव, लक्ष्मण पांडे, लोकचंद दिवान, प्रदीप साहू, पीलूराम यादव, कंगालू राम पांडे, बैजनाथ दीवान नीलकंठ बघेल, सुकमन दीवान, रविंद्र दीवान राजमन दीवान, पीला दास , प्रेम सिंह पांडे, चमेश सेठिया, राम दीवान, सुखमति दीवान, जगत राम यादव, बलदेव चक्रधारी, संतोष लंगुरिया, कोमल पटेल हवन दीवान, सराधुराम पांडे, पतिराम, योगेश वैद्य लक्ष्मण पांडे, सिलधर,देवनाथ पांडे, संतु राम, जगत राम, मुकेश पटेल लेखराम, हीरा सिंह ,गंधरू, सीट चांद खुटीराम, सुखचंद सोमारू,फूलचंद सहित भारी संख्या मे सामाजिकजन मौजूद रहे।