
अवैध शराब के विरुद्ध जिला पुलिस एवम आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत की गई कार्रवाई में 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
आरोपी (01) रामकुमार उम्र 38 साल निवासी बुंदेला* (02) यशवंत कुमार उम्र 25 साल निवासी बुंदेला थाना शिवरीनारायण ⏺️ जप्त शराब आरोपियो से जरीकेंन में रखे (01)रामकुमार के कब्जे से 110 लीटर (02) यशवंत कुमार के कब्जे से 106 लीटर आबकारी विभाग टीम द्वारा ग्राम सेमरिया पामगढ़ में लावारिश हालत में 84 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया जुमला कच्ची महुआ शराब कुल 300 लीटर बरामद किया गया आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय भेजा गया
जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.06.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बुंदेला में रामकुमार एवम यशवंत कुमार द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहे हैं की सूचना पर विशेष टीम आबकारी एवं जिला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी रामकुमार के कब्जे से 110 लीटर कच्ची महुआ, आरोपी यशवंत कुमार के कब्जे से 106 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध, किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। तथा ग्राम सेमरिया पामगढ़ में लावारिश हालत में 84 लीटर कच्ची महुआ शराब मिलने पर आबकारी विभाग द्वारा जप्ति कार्यवाही किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में श्री शैलेन्द्र पांडे उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर, उप निरीक्षक एस के शर्मा, गोपाल सतपथी, asi राजेंद्र सिंह, महिला आर दिव्या सिंह, शमां खान एवम संयुक्त टीम आबकारी विभाग का योगदान सराहनीय रहा।