अमित जोगी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा पर अति शीघ्र अमल करें – उदय शर्मा
राजू सैनी की खबर
कोरबा – जिले के भाजपा के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा के द्वारा अपने मंडल समस्त पदाधिकारी सहित यह मांग जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को राजनीति से संन्यास लेने एवं अपने द्वारा समस्त समाचार चैनलों के माध्यम से की गई उदघोषणा परत्वरित करने के लिए कहा गया है। यहां बताना अनिवार्य है कि, छत्तीसगढ़ के संपन्न विधानसभा चुनाव में अमित जोगी ने सरायपाली में अपने प्रत्याशी किस्मत लाल नंद जी जो की कांग्रेस के पूर्व विधायक थे अमित जोगी के द्वारा जोगी कांग्रेस से टिकट देकर समस्त समाचार चैनलों एवं अखबारों के माध्यम से या घोषणा की थी कि यदि किस्मत लाल नंद जनता जोगी कांग्रेस से चुनाव हार जाते हैं तो अमित जोगी जी राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उदय शर्मा के द्वारा यह भी याद दिलाते हुए कहा जा रहा है कि, श्री अमित जोगी जी को पत्र लिखा गया है कि, अमित जोगी जी एक कर्तव्य एवं निष्ठावान व स्वाभिमानी व्यक्ति है, जिस प्रकार से मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता ने कांग्रेस की हार पर अपने मुंह पर कालिक पोत लेने संबंधित वक्तव्य देकर उनका पालन नहीं किया तथा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज एवं कद्दावर वरिष्ट आदिवासी नेता स्वयं मंत्री अमरजीत भगत जी के द्वारा कांग्रेस के हार जाने पर अपने मूंछ मुड़वा देने संबंधित वक्तव्य देकर अपने जुबान से पीछे हट गए हैं, जिससे जनता को कांग्रेस की कथनी एवं करनी में स्पष्ट अंतर दिखाई दे रहा है। लेकिन अमित जोगी जी जैसे ऊर्जावान स्वाभिमानी व्यक्ति को अपने दावों पर अड़ीक रहते हुए सरायपाली में अपने प्रत्याशी किस्मत लाल नंद जी के हारने तथा सरायपाली से तीसरी स्थान पर रहने की करारी हार तथा छत्तीसगढ़ के एक भी सीट हासिल ना कर पाने के कारण राजनीति से स्वयं संन्यास ले लेना ही चाहिए। क्योंकि अमित जोगी जी के लिए अपने परिवार के पारंपरिक सीट मरवाही वह कोटा को गंवाने के बाद किसी भी तरह से राजनीति में बने रहने का कोई विकल्प ही नही बचता।