AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
अधेड़ का सिर धड़ से अलग, रौंद कर थाने पहुंचा ट्रक चालक

बालोद : जिले में नेशनल हाइवे देवरी थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड के पास शनिवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. व्यक्ति की उम्र 65 साल बताई जा रही है. घटना इतनी दर्दनाक थी कि व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया. व्यक्ति का सिर सीधे ट्रक के नीचे आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मृतक व्यक्ति का नाम गंगाराम है. जो अपने होटल से भरकापारा स्थित अपने घर साइकिल से जा रहा था. आसपास के लोगों ने बताया कि इसी दौरान दल्लीराजहरा से राजनांदगांव की ओर जा रहे ट्रक ने ठोकर मार दी और 65 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई. मृतक सामान्य गरीब परिवार से आता था. पुलिस ने जरूरी कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.