
Zomato New Name : फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपना नाम बदलकर”इटरनल लिमिटेड” कर लिया है। कंपनी ने इसे अपनी नई पहचान और भविष्य की रणनीति का अहम हिस्सा बताया है। सरकार ने 20 मार्च 2025 को इस नाम परिवर्तन को मंजूरी दी, जिसके बाद कंपनी ने आधिकारिक घोषणा की।
CEO दीपिंदर गोयल के अनुसार, यह कंपनी की दूसरी रीब्रांडिंग है। 2008 में इसे “फूडीबे” के नाम से शुरू किया गया था, जिसे 2010 में “जोमैटो” कर दिया गया। अब “इटरनल लिमिटेड” नाम के साथ कंपनी अपने बिजनेस को नई दिशा देना चाहती है।
Shahrukh Khan युवाओं को बिगाड़ रहे, आरोप पर रायपुर में FIR दर्ज
इस बदलाव का एक बड़ा कारण कंपनी की ब्लिंकिट सर्विस को और मजबूत करना है। कंपनी की वेबसाइट अब “zomato.com” से बदलकर “eternal.com” हो जाएगी, और स्टॉक मार्केट में भी इसका नया टिकर आएगा।
केशरवानी वैश्य नगर सभा चांपा का होली एवं सामाजिक मिलन समारोह 26 को…
जोमैटो का यह कदम ग्राहकों के लिए नई सेवाओं और बेहतर अनुभव लाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।