XUV700 के लांच होने से पहले दिन में तारे दिखाने आ गई Mahindra की Classic Scorpio दो ऑप्शन के साथ
XUV700 के लांच होने से पहले दिन में तारे दिखाने आ गई Mahindra की Classic Scorpio दो ऑप्शन के साथ ये तो हम सब जानते ही है की नेता हो चाहे हो बदमस महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लैसिक सबकी पसंदीदा कार है लेकिन हाल ही मे महिंद्रा मोटर्स ने अपनी इस धाकड़ एसयूवी की कीमतों मे बढ़ोतरी कर दी यही महिंद्रा की ये कार दो वेरिएंट मे मार्केट मे मौजूद है एक S और एक S11.
दोनों ही वेरिएंट मे अलग अलग बढ़ोतरी की गई है। तो चलो जानते है महिंद्रा की इस कार के न्यू प्राइस वही अगर बात की जाए इसकी सैफ्टी की तो पसेन्जर की सैफ्टी के लिए इसमे दो एरबैग दिए गए है। इसके अलावा स्कॉर्पियो को पार्क करने के लिए इसमे रियर पार्किंग सेंसर दिए गए है। साथ ही एबीएस और स्पीड अलर्ट फीचर जैसे सैफ्टी फीचर भी शामील है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक फीचर्स और सेफ्टी
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के अंदर हमे 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटैनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ ब्लूटूथ कोनेक्टिविटी, और AUX कोनेक्टिविटी भी दी गई है। इसके अलावा इसमे प्रजेक्टर हेड्लाइट के साथ एलईडी डीआरअल, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एयर कन्डिशनिंग जैसे बेसिक फीचर दिए गए है इसमे ज्यादा अड्वान्स फीचर देखने को नहीं मिलते है क्योंकि इसका इस्तेमाल भाड़े या फिर ज्यादा इंसानों को बैठने के लिए किया जाता है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक इंजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के अंदर इंजनकरे तो हमे एक 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो की करीब 132 ps की पॉवर और 300 nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है और इस इंजन के साथ इसमे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है महिंद्रा की ये कार अधिकतम 15 kmpl की माइलेज देने मे सक्षम है साथ ही तेल डालने के लिए इसमे 60 लीटर की फ्यूल टैंक कपैसिटी दी गई है। ये कार 165 kmph की टॉप स्पीड के साथ दौड़ सकती है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक विशिष्टता
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के अंदर देखने को मिलेगा एक 7 और 9 सीटर एसयूवी है जिसके अंदर लगेज रखने के लिए 460 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है इसके अलावा इसका 209 mm का ग्राउन्ड क्लेआरेन्स और 2680 mm का व्हीलबेस है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों मे हुई बढ़ोतरी
ये कार दो वेरिएंट मे आती है S और S11. इन दोनों ही वेरिएंट के अंदर हमे 7 और 9 सीटर ऑप्शन भी दिया गया है अगर बात की जाए बढ़ाई हुई कीमत की तो इसके पहले वाले S वेरिएंट की कीमतों मे 33,500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है और इसके S11 वेरिएंट की कीमतों मे 29,199 रुपए की बढ़ोतरी की गई है और इसके S11CC जो की S11 का सब वेरिएंट है उसकी किमत मे कोई भी बदलाव नहीं किया गया है बाकी हर वेरिएंट की न्यू किमत की लिस्ट आपको नीचे दी गई है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का मुकाबला
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक इस कार के मुकाबले मे कोई भी कार नहीं है लेकिन प्राइस रेंज के हिसाब से ये महिंद्रा XUV 700, महिंद्रा थार और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जैसी कारों को टक्कर देती है.
Mahindra Scorpio Classic सभी सीटर की कीमतें
- Classic S 7 Seater :- Rs.13,58,600
- Classic S 9 Seater :- Rs.13,83,600
- Classic S11 :- Rs.17,34,800
- Classic S11CC :- Rs.17,05,601
यह भी पढ़े :-DSLR कैमरा क्वालिटी और धाकड़ बैटरी वाला Realme ने भारी छूट के साथ लांच किया 11 Pro 5G स्मार्टफोन