AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateTaza Khabar

शर्म से लाल हुए SDM, जब ऑक्सीजन लगाकर पेंशन के लिए पहुंची बुजुर्ग महिला

यूपी : गोरखपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे जानकर आपका भी सरकार सिस्टम के नियम से भरोसा उठ जाएगा. दरअसल गोरखपुर तहसील सदर के तहसील समाधान दिवस में एक बृद्ध महिला ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पहुंची. जानकारी के अनुसार सुमिरती देवी पत्नी स्वर्गीय रामबृक्ष यादव निवासी सिहोरिया तहसील जिला गोरखपुर की रहने वाली हैं.

सुमिरती देवी विधुत बितरण खण्ड प्रथम मोहद्दीपुर में श्रमिक पद पर तैनात थीं. 30 अप्रैल 2020 को वह सेवानिवृत्त हो गईं. लेकिन उनकी पेंशन अभी तक नहीं बनी. 4 वर्षों बाद भी पेंशन नहीं बन पाने के कारण वह एक-एक पैसे को मोहताज हैं और अपना इलाज भी सही से नहीं करवा पा रही हैं. इस समय सुमिरती देवी की हालत बहुत खराब है और वह ऑक्सीजन सिलेंडर पर चल रही हैं.

सुमिरती देवी के लिए जीवन यापन करना बहुत कठिन हो गया है. पेंशन के लिए विभाग में जाने के बाद कर्मचारी नहीं सुनते हैं और रिश्वत मांगते हैं. इससे तंग आकर सुमिरती देवी तहसील दिवस में आक्सीजन सिलेंडर के साथ अपने पोते को लेकर पहुंचीं. पोते अनिल यादव ने उनको गोद में उठाकर रिक्शे पर बैठाया. उसके बाद तहसील दिवस में पहुंचकर एसडीएम को आवेदन दिया.

शर्म से लाल हुए SDM, जब ऑक्सीजन लगाकर पेंशन के लिए पहुंची बुजुर्ग महिला

सुमिरती देवी के आवेदन पर एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने तत्काल अधिकारियों से बात करके पेंशन बनाने के लिए निर्देश दे दिया है. एसडीएम के निर्देश के बाद सुमिरती देवी को पेंशन की उम्मीद जग गई है. उनका कहना है कि पेंशन लग जाने पर उनकी आर्थिक तंगी दूर होगी और वो अपना इलाज ठीक से करवा सकेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *