CG – Sunny Leone ले रही Mahtari Vandan Yojana का लाभ, कांग्रेस नेता का दावा
Raipur : सनी लियोन महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही है। कांग्रेस नेता जयवर्धन बघेल ने यह दावा किया है और FB पोस्ट में लिखा, छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गई है इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार #सनी_लियोन को हर महीने ₹1000 जारी किए जा रहे हैं यह मामला सरकारी भ्रष्टाचार उजागर करता है।
ना जाने ऐसे कितने भ्रष्टाचार कितनो के नाम से कर रही होगी ये भाजपा सरकार जनता के पैसों को लुटा जा रहा है इस तरह की घटनाएं न केवल योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि उन असली लाभार्थियों को भी नुकसान पहुंचाती हैं, जिनके लिए यह योजना बनाई गई थी। क्या यह लापरवाही है, या योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण?
जनता के पैसों के इस दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आखिर, क्या ये योजनाएं आम जनता के लिए हैं, या नाम के बहाने जेब भरने का साधन। बता दें कि जयवर्धन बघेल अध्यक्ष युवा कांग्रेस अभनपुर विधानसभा है।