AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaTaza Khabar

कोरबा कम्प्यूटर महाविद्यालय में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ

कोरबा शिक्षण समिति द्वारा संचालित कोरबा कम्प्यूटर कालेज में भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में महाविद्यालय में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान 2023 का आयोजन हुआ जिसमें BCA, B.COM, BBA, PGDCA DCA एवं M.Sc. के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, मेहंदी, चित्रकला, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता, जन संवाद तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन महाविद्यालय द्वारा किया तथा इन कार्यक्रमों के द्वारा जनता को जागरुकता करने का कार्यक्रम किया गया, महाविद्यालय के निर्देशक राजेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को निडर होकर और निष्पक्ष मतदान करना चाहिये तथा उचित उम्मीदवार को वोट अवश्य देना चाहिये एक-एक वोट उपयोगी एवं किमती होता है एक वोट से जीत हार सुनिश्चित होती है इसलिये स्वयं भी वोट देना चाहिये और दूसरों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए।

वही संस्था की प्राचार्या श्रीमती संगीता रावत ने कहा कि मतदान अवश्य करे प्रत्येक व्यक्ति को वोट देना चाहिये और समाज को भी जागरूक करना चाहिये। महाविद्यालय के स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी कपीश कबीर ने छात्र-छात्राओ को प्रोत्साहित किया कि वे अपना नाम वोटर हेल्प एप अथवा फार्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है, संपादित करा सकते है, या त्रुटि सुधार भी करा सकते है।

मतदाता सूची में वृहद स्तर पर नाम जुड़वाने का कार्य महाविद्यालय स्तर पर नियमित तौर पर किया जा रहा है, जिसमें बीसीए तृतीय के छात्र सूरज, आदित्य, श्रीराम आदि ने वोटर हेल्प के माध्यम से अभी तक 17 एवं 18 वर्ष के आयु वर्ग के विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया। कार्यक्रम में सहा. नोडल अधिकारी लता साव ने कहा कि मतदान करने के लिए वोटर का नाम वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिये और उसके लिए वोटर पंजीयन अति आवश्यक होता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास, टीम भावना, समन्वय होता है.

प्रतिभा में निखार आता है, महाविद्यालय में हुये कार्यों के विजयी छात्र जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रशांत, द्वितीय स्थान अमन, तृतीय स्थान पवन, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जयश्री, दिव्या और प्रशांत, द्वितीय स्थान आदित्य, सूरज और हर्ष, तृतीय स्थान पार्वती, यशोदा और प्रिया तथा पोस्टर / चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गायत्री, द्वितीय स्थान यामिनी तथा तृतीय स्थान जयश्री, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सूरज, द्वितीय स्थान निधि, तृतीय स्थान पम्मी का रहा, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान, द्वितीय स्थान रामभोला, तृतीय स्थान अजय का रहा, इन सफल प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविधालय के शिक्षकगण रीना लहरे, लता साव, कपीश कबीर बालीदास महंत, सुरभि कुंडू, कंचन चौधरी, राजू कुमार सिंह, रजत यादव, सलोमी रणभीषे, सौरभ सरकार स्वीप कार्यक्रम के ब्रांड अम्बेसडर श्रीराम कौशिक, पायल गुप्ता एवं कर्मचारियों शिव प्रसाद निर्मलकर, अमरा देवांगन तथा छात्रों का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन मतदाता शपथ एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *