विकसित भारत संकल्प यात्रा : 23 दिसम्बर को भोथिया, मलनी, सलनी, मोहतरा, नवागांव, सेंदरी, पुटेकेला, टुण्ड्री और बांड़ादरहा में किया गया शिविर का आयोजन
रिपोर्टर - महेन्द्र कर्ष
सक्ती : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सक्ती जिले में 23 दिसम्बर को विभिन्न गांवों में शिविर का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत जनपद पंचायत जैजैपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथिया में सुबह 9 बजे से, ग्राम पंचायत भवन मलनी में दोपहर 01 बजे से और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलनी में दोपहर 03 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया जिसमे भोथिया सरपंच प्रतिनिधि राकेश चन्द्रा को ग्राम पंचायत भोथिया में उन्नयन कार्य करने के लिए प्रसस्थी पत्र देकर सम्मानित किया गया इस शिविर में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने अपने विभाग के आवेदनों का त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिए साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारीयों एवं गांव के आम लोगों ने स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने आस पास को स्वछ रखने का संकल्प लिया