AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

National Highway 130 C सड़क किनारे जली हालत में मिली कार को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं

गरियाबंद : नेशनल हाइवे के किराने गड्ढे में सुबह-सुबह पूरी तरह से जली हुई कार नजर आई. कार का दरवाजा बंद था, और अंदर कोई सवार भी नहीं था. ऐसे में यह दुर्घटना आम लोगों के साथ-साथ पुलिस के लिए भी एक पहेली बन गई है. फिलहाल, पुलिस कार नंबर के सहारे पतासाजी करते हुए मामले की तह तक जाने में जुटी है.

आज सुबह नेशनल हाइवे में कोतवाली क्षेत्र में लावलीहुड कॉलेज के पास खाई में एक पूरी तरह से जली कार लोगों ने देखी. कार पूरी तरह से पलट हुई थी, जिसके चारों चक्के ऊपर थे. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की. कार के नंबर प्लेट में सीजी 13 AJ 9991 लिखा हुआ है, जो मंजू देवी अग्रवाल के नाम से पंजीकृत है.

National Highway 130 C सड़क किनारे जली हालत में मिली कार को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं

पशोपेश में पड़ी पुलिस

हादसा कैसे हुआ, कौन-कौन सवार थे, हादसे के बाद आखिर सवार लोग कहां गए…, इन बातों का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ. आशंका है कि यह हादसा आधी रात को हुआ है, जिसकी वजह से किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई. वहीं गाड़ी 10 फीट से ज्यादा गहरे गड्ढे में मिली है, जिसके दरवाजे बंद, और अंदर एक भी सवार नहीं है. ऐसे में यह हादसा कई सवाल जन्म दे रही है. मामले में पुलिस भी अब तक कुछ भी कहने से बचते दिख रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *