AAj Tak Ki khabarChhattisgarhJanjgir ChampaTaza Khabar

CG Accident News : बाराती कार ने ली जान, नेशनल हाईवे 49 में हुआ बड़ा हादसा

जांजगीर-चांपा : जिले के पुटपूरा NH 49 पर तेज रफ्तार बाराती कार और बाइक में आमने सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में बाइक में सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, बाराद्वार का रहने वाल विनोद केंवट (30) और सकरेली गांव का ईश्वर नारंग (20), हलवाई का काम करते हैं। अपने 4 अन्य साथियों के साथ बिलासपुर बाइक में सवार हलवाई के काम से जा रहे थे। इस दौरान वे पुटपुरा गांव में NH-49 पर पहुंचे हुए थे।

CG Accident News : बाराती कार ने ली जान, नेशनल हाईवे 49 में हुआ बड़ा हादसा

इसी दौरान सामने की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार ठोकर मारी, जिससे दोनों बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक को विनोद केंवट चला रहा था। ईश्वर नारंग पीछे बैठा हुआ था। हादसे में ईश्वर नारंग की सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हुई। वहीं विनोद का एक पैर के दो टुकड़े हुए हैं। शरीर पर भी चोट लगी है। जिला अस्पताल में उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *