AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

सतनाम के फुहारा लोककला एवं साहित्य सृजन संस्था अकादमी से उदय मधुकर हुए सम्मानित हुए सम्मानित ….

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

सक्ती : सक्ती जिले के जैजैपुर स्थित सद्भावना भवन में 29 सितंबर, रविवार को प्रदेश स्तरीय राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन सतनाम के फुहारा लोककला एवं‌ साहित्य सृजन संस्था अकादमी के तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम में अलग-अलग जिलों से आए जीवन के विविध क्षेत्रों में अपने कार्यों से समाज का नाम रौशन करने वाले शख्सियतों को सम्मानित किया गया। इस कड़ी में सक्ती जिले से सामाजिक कार्यकर्ता व आईएनएन सक्ती संवाददाता उदय मधुकर भी सम्मानित किए गए हैं।‌ डड़ई-सक्ती निवासी उदय मधुकर को यह सम्मान उनके‌ द्वारा बहुजन समाज में लोगों के बीच अपनी लेखनी से जन चेतना फैलाने के लिए मौलवी मोहम्मद बाकिर पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया गया है। पत्रकार उदय मधुकर को यह सम्मान प्रदेश स्तरीय राज्य अलंकरण समारोह के गरिमामय मंच से मुख्य अतिथि जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, लीगल सेल प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग छत्तीसगढ़, साहित्यकार मगध रवीन्द्र, प्रांताध्यक्ष डॉ हरगोविंद कोसले सतनाम के फुहारा लोककला एवं साहित्य सृजन अकादमी संरक्षक सुश्री सुशीला सिन्हा सहित अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया है। इधर सम्मान ग्रहण करने के पश्चात पत्रकार उदय मधुकर ने कहा सतनाम के फुहारा लोककला एवं साहित्य सृजन संस्था अकादमी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा यह सम्मान हमें और भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा । विदित हो कि डड़ई-सक्ती निवासी उदय मधुकर अपने सामाजिक गतिविधियों तथा समाज में अपनी लेखनी के माध्यम से लोगों के बीच सामाजिक चेतना जगाने के मुहिम से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में सक्ती संवाददाता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। श्री मधुकर को पूर्व में भी डा अंबेडकर समता अवार्ड, डा अंबेडकर नेशनल फेलोशिप राष्ट्रीय अवार्ड, महात्मा ज्योतिबा शिक्षा क्रांति अवार्ड, भीम चेतना अवार्ड सहित अनेक सम्मान से नवाजे जा चुके हैं। इस अवसर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने सभी अवार्डियों सहित आयोजन समिति को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी तो जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने भी कहा ऐसे आयोजनों से समाज में प्रतिभाओं का सम्मान होने से लोगों को और भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। लीगल सेल प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग चितरंजय पटेल ने कहा राजसत्ता भी कलाकारों के अधीन रही है। आज इस संस्था द्वारा समाजिक प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *